Breaking News

पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले पत्नि एवं साला गिरफ्तार By manu Mishra 10 july 2022

पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले  पत्नि एवं साला गिरफ्तार

By manu Mishra 10 july 2022

       

पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले  पत्नि एवं साला गिरफ्तार By manu Mishra 10 july 2022


 थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनांक 8-6-22 को कस्तूरी सिटी ग्राम रैगवां में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहुची पुलिस को रविन्द्र तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी बढैयाखेड़ा थाना पाटन ने बताया था कि वह विशेष शाखा नरसिंहपुर मे उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है उसके घर पर भागवत का कार्यक्रम दिनांक 29-5-22 से प्रारम्भ होकर दिनांक 6-6-22 तक जारी था भागवत कार्यक्रम मे वह अवकाश लेकर आया था उसके बड़े भाई महेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी कस्तूरी सिटी ग्राम रैगवां भी भागवत के कार्यक्रम मे सपरिवार आये थे एवं दिनंाक 8-6-22 को भाई महेन्द्र तिवारी , भाभी शिल्पी तिवारी एवं भतीजा पार्थ ग्राम बढ़ैयाखेड़ा से अपने घर कस्तूरी सिटी जाने के लिये रात लगभग 8 बजे टू व्हीलर से निकले थे उसे रात लगभग 9-30 बजे भतीजे पार्थ तिवारी ने फोन पर बताया कि पापा जी ने पंखे से फांसी लगा ली है  तो वह परिजनों के साथ भाई महेन्द्र तिवारी के घर पहुंचा जहॉ देखा भाई महेन्द्र तिवारी पंखे से फांसी पर मृत अवस्था मे लटके थे सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

See also  पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बदमाश द्वारा कब्जा की हुई लगभग 1 करोड़ रुपए कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जामुक्त By manu Mishra

           दौरान मर्ग जांच के मृतक परिजनों के कथन लिये गये जिन्होैंने  अपने कथनों में बताया कि मृतक महेन्द्र तिवारी अपनी पत्नी शिल्पी तिवारी एवं अपने साले प्रवीण पाठक से काफी परेशान था मृतक की पत्नी शिल्पी तिवारी आये दिन मृतक से लड़ाई झगड़ा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी एवं प्रवीण पाठक अपनी बहन शिल्पी का सहयोग करता था दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 8-6-22 को महेन्द्र तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  

           पंचनामा कार्यवाही दोरान मृतक के भाई रविन्द तिवारी द्वारा मृतक की लिखावट का सुसाईड नोट प्रस्तुत किया , सुसाईड नोट में मृतक द्वारा अपनी पत्नी शिल्पी तिवारी से परेशान होकर आत्महत्या करना लेख किया है एवं साले प्रवीण पाठक का भी नाम सुसाईड नोट मे लेख किया गया है।

See also  रक्षाबंधन का महिलाओं को तोहफा:जबलपुर में मातृ शक्ति के लिए निःशुल्क चलेंगी 55 मेट्रो बसें By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

 X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X               

मृतक के परिजनों के कथन, प्राप्त पीएम रिपोर्ट एंव मृतक के सुसाईड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी शिल्पी तिवारी एवं साले प्रवीण पाठक द्वारा एक राय होकर मृतक महेन्द्र तिवारी के साथ लडाई झगड़ा कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना जिससे प्रताड़ित एवं तंग होकर महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आज दिनांक 10-7-22 को थाना माढोताल में पत्नी शिल्पी तिवारी एवं साला प्रवीण पाठक के विरूद्ध धारा 306, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी  पत्नी श्रीमति शिल्पी तिवारी उम्र 37 वर्ष एवं साला प्रवीण पाठक उम्र 42 वर्ष निवासी साई नगर सुहागी सीओडी कालोनी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  सपने में छेड़छाड़ देखा तो लिखा दी एफआईआर दर्ज एसपी ने शिकायतकर्ता पर दिए कार्रवाई के निर्देश Upकन्नोज छिबरामऊ।
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights