पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले पत्नि एवं साला गिरफ्तार
By manu Mishra 10 july 2022
थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनांक 8-6-22 को कस्तूरी सिटी ग्राम रैगवां में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहुची पुलिस को रविन्द्र तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी बढैयाखेड़ा थाना पाटन ने बताया था कि वह विशेष शाखा नरसिंहपुर मे उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है उसके घर पर भागवत का कार्यक्रम दिनांक 29-5-22 से प्रारम्भ होकर दिनांक 6-6-22 तक जारी था भागवत कार्यक्रम मे वह अवकाश लेकर आया था उसके बड़े भाई महेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी कस्तूरी सिटी ग्राम रैगवां भी भागवत के कार्यक्रम मे सपरिवार आये थे एवं दिनंाक 8-6-22 को भाई महेन्द्र तिवारी , भाभी शिल्पी तिवारी एवं भतीजा पार्थ ग्राम बढ़ैयाखेड़ा से अपने घर कस्तूरी सिटी जाने के लिये रात लगभग 8 बजे टू व्हीलर से निकले थे उसे रात लगभग 9-30 बजे भतीजे पार्थ तिवारी ने फोन पर बताया कि पापा जी ने पंखे से फांसी लगा ली है तो वह परिजनों के साथ भाई महेन्द्र तिवारी के घर पहुंचा जहॉ देखा भाई महेन्द्र तिवारी पंखे से फांसी पर मृत अवस्था मे लटके थे सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच के मृतक परिजनों के कथन लिये गये जिन्होैंने अपने कथनों में बताया कि मृतक महेन्द्र तिवारी अपनी पत्नी शिल्पी तिवारी एवं अपने साले प्रवीण पाठक से काफी परेशान था मृतक की पत्नी शिल्पी तिवारी आये दिन मृतक से लड़ाई झगड़ा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी एवं प्रवीण पाठक अपनी बहन शिल्पी का सहयोग करता था दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 8-6-22 को महेन्द्र तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पंचनामा कार्यवाही दोरान मृतक के भाई रविन्द तिवारी द्वारा मृतक की लिखावट का सुसाईड नोट प्रस्तुत किया , सुसाईड नोट में मृतक द्वारा अपनी पत्नी शिल्पी तिवारी से परेशान होकर आत्महत्या करना लेख किया है एवं साले प्रवीण पाठक का भी नाम सुसाईड नोट मे लेख किया गया है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
मृतक के परिजनों के कथन, प्राप्त पीएम रिपोर्ट एंव मृतक के सुसाईड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी शिल्पी तिवारी एवं साले प्रवीण पाठक द्वारा एक राय होकर मृतक महेन्द्र तिवारी के साथ लडाई झगड़ा कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना जिससे प्रताड़ित एवं तंग होकर महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आज दिनांक 10-7-22 को थाना माढोताल में पत्नी शिल्पी तिवारी एवं साला प्रवीण पाठक के विरूद्ध धारा 306, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पत्नी श्रीमति शिल्पी तिवारी उम्र 37 वर्ष एवं साला प्रवीण पाठक उम्र 42 वर्ष निवासी साई नगर सुहागी सीओडी कालोनी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



