Breaking News

ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त

 ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त

By manu Mishra 14July 2022

 

ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त By manu Mishra 14July 2022

ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त By manu Mishra 14July 2022

ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त By manu Mishra 14July 2022

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल पहुंचकर फरियादी से चर्चा करते हुये पतासाजी के सम्बंध में अधिकारियों को दिये थे आवश्यक दिशा निर्देश*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* हिमांशू यादव पिता अवधेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राममंदिर के पीछे उडिया मोहल्ला

 *जप्ती-* लूटे हुये सोने के साढे छैं जोडी (13 नग) टाप्स वजनी लगभग 2 तोला कीमती 1 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन।

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X

       थाना केण्ट अंतर्गत आज दिनांक 13-7-22 को दोपहर में सदर बाजार स्थित  ज्वेलरी शॉप मे लूट होने की सूचना पर थाना प्रभारी कैंट श्री अरविंद चौबे हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुंचे,  जहॉ  कृष्णा सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी गढ़ा ने बतायी कि उसके पिता जी की गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान सदर मेन रोड पर है पिताजी का स्वाथ्य खराब होने के कारण पिछले एक माह से वह दुकान पर बैठता है दुकान सुवह लगभग 11 बजे खोलता है आज प्रतिदिन की तरह दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था दोपहर लगभग 1-40 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया एवं  कान के सोने के टाप्स दिखाने केा कहा उसने पसंद करने के लिये  सोने के टाप्स सामने रख दिये इसके बाद उक्त व्यक्ति ने 2 जोड़ी चुनकर खरीदने हेतु फायनल कर दिये एवं जेब से पैसे निकालकर बिलिंग करने को कहा , वह कच्चे में किताब करने लगा एवं अपना चश्मा उतारा, चश्मा उतारते ही उक्त व्यक्ति ने हाथ में लिया लाल मिर्च पावडर उसकी आंखों में झौंक दिया , जब तक वह सम्भलता तब तक काउण्टर पर रखे 6-7 जोड़ी सोने के टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के उठाकर दुकान से भाग गया। उक्त व्यक्ति सफेद रंग की एक्सेस 125 गाड़ी से आया था तथा एक्सेस से गणैश चौक तरफ भाग गया। गाड़ी मेें नम्बर नहंीं था। व्यक्ति मास्क लगाये था। सफेद रंग की शर्ट एवं नीली जींस पहने था।

See also  सनसनीखेज हत्या के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल को मान्नीय न्यायालय ने किया आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित

                 घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी,  रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड को चैक करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को बताया गया।

                वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक केंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, एवं  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

                 *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* ने घटित हुई घटना के सम्बंध में  कृष्णा सोनी से विस्तृत चर्चा करते हुये लुटेरे के सम्बंध मंे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया। थाना प्रभारी कैंट श्री आरविंद चौबे कें नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना स्टाफ की  टीमें गठित कर एक्सिस सवार लुटेरे की पतासाजी हेतु लगायी गयी।

See also  जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश अजीत उर्फ अप्पी सोनकर चाकू सहित गिरफ्तार, लंबित 2 वारंटो में भी की गयी गिरफ्तारी By manu Mishra 29जुलाई2022

गठित टीम द्वारा कन्ट्रोलरूम से प्रमुख तिराहे चौराहों पर लगे कैमरो के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज को जबलपुर पुलिस वाट्सअप ग्रुप एवं चीता मोबाईल तथा उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक के गु्रप में फारवर्ड करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थाने के गु्रप में फारवर्ड करने हेतु वायरलैस सैट के माघ्यम से बताते हुये लुटेरे की पहचान करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

            मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही हिमांशू यादव पिता अवधेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राममंदिर के पीछे उडिया मोहल्ला को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मिर्च पाउडर ऑख में फेंक कर लूट करना स्वीकार किया, हिमांशू यादव की निशादेही पर सोने के साढे छैं जोडी (13 नग) कान के टाप्स वजनी लगभग 2 तोला कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एसयू 0661 है  जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

See also  खुद को कुंआरा बताकर विधवा से रेप:ग्वालियर में मांग भरने का नाटक किया, बोला-बेटे को दूंगा पिता का नाम, 4 महीने बाद पता चली असलियत


 *उल्लेखनीय भूमिका* – लूट के आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में पकडने में थाना प्रभारी कैंट श्री अरविंद चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गनपत मस्कोले, कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक  जय प्रकाश तिवारी, राजा बाबू सोनकर, आरक्षक शक्ति सनोडिया, अंजीत सिंह, नरेन्द्र मौर्य, राम शर्मा, दिनेश बघेल एवं सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अर्जुन मिश्रा, महिला आरक्षक पूर्णिमा चौधरी तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights