मिनी ट्रक के पलटने से 3 मजदूर घायल, चालक की दबने से अकाल मृत्यु
By manu Mishra 9June 2022
थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि आज दिनॉक 9-7-2022 को दोपहर लगभग 3-30 बजे बिछिया से मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6991 का चालक मिनी ट्रक में मिक्सर से मिक्स की हुई रेत गिट्टी सीमेंट का मटेरियल भरकर ग्राम बिशनपुरा जा रहा था, तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण मिनी ट्रक चौरई मोड़ पर पलट गया, मिनी ट्रक पलटने एवं ट्रक के नीचे दबने से चालक नर्बद झारिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जिला डिण्डोरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, मिनी ट्रक में सवार 3 मजदूर धनश्याम आर्मो उम्र 45 वर्ष निवासी बिसनपुरा कुण्डम, लम्मू मरावी उम्र 21 वर्ष एवं वीरेन्द्र बरकडे निवासी बड़झर बिछिया शहपुरा घायल थे, जिन्हें नजदीकी निवास शासकीय अस्पताल 108 एम्ब्यूलेंस से भिजवाते हुये, पंचनामा कार्यवाही कर चालक नर्बद झारिया के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



