Breaking News

Jabalpur सनसनी 6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 Jabalpur  सनसनी  6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22 

6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22


जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत सुपर बाज़ार स्थित एक गोल्ड ज्वैलरी शोरुम से चार दिन पहले 6 करोड़ 30 लाख रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। 15 अगस्त की देर रात हुई चोरी की इस वारदात में पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ 10 हजार रुपयों के ईनाम का ऐलान किया गया है। ईनाम की ये राशि, सराफा एसोसिएशन को इतनी नागवार गुज़री उसनेअपनी तरफ से 2 लाख 51 हजार रुपयों के ईनाम की घोषणा कर दी।

See also  जबलपुर न्यूज़ कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार, 18 कारतूस जप्त By manu Mishra 31July 2022


जबलपुर सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वह लोग अपनी तरफ से ढाई लाख का ईनाम देने का ऐलान किया साथ ही पुलिस से माँग की है कि वारदात की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाए।सर्राफा व्यापारियों ने एसपी को बताया कि इस वारदात के बाद से सभी सर्राफा व्यापारी सहमे हुए हैं।नहीं नहीं अब तो दुकान छोड़ने में डर लगता है। बता दें कि जबलपुर के सुपर बाजार स्थित पायलवाला गोल्ड शो रुम में 15 अगस्त की देर रात ये चोरी हुई थी। 10 तालों को तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी इतने शातिर थे कि वो अपने साथ साढ़े छै करोड़ के जेवरातों के अलावा शो-रुम में लगा सीसीटीवी और उसकी रिकॉर्डिंग वाली हार्ड डिस्क भी चुरा ले गए थे।

See also  सनसनीखेज हत्या के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल को मान्नीय न्यायालय ने किया आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित

अज्ञात चोर दुकान के साइड वाले चैनल गेट को काटकर अंदर घुसे और फिर एक के बाद एक तकरीबन 10 तालों को काटा। इसके बाद दुकान में रखे तकरीबन 6 करोड़ से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए। 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जबलपुर पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने ज्वैलरी शॉप्स के आस पास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights