(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Jabalpur सनसनी 6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22
जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत सुपर बाज़ार स्थित एक गोल्ड ज्वैलरी शोरुम से चार दिन पहले 6 करोड़ 30 लाख रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। 15 अगस्त की देर रात हुई चोरी की इस वारदात में पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ 10 हजार रुपयों के ईनाम का ऐलान किया गया है। ईनाम की ये राशि, सराफा एसोसिएशन को इतनी नागवार गुज़री उसनेअपनी तरफ से 2 लाख 51 हजार रुपयों के ईनाम की घोषणा कर दी।
जबलपुर सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वह लोग अपनी तरफ से ढाई लाख का ईनाम देने का ऐलान किया साथ ही पुलिस से माँग की है कि वारदात की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाए।सर्राफा व्यापारियों ने एसपी को बताया कि इस वारदात के बाद से सभी सर्राफा व्यापारी सहमे हुए हैं।नहीं नहीं अब तो दुकान छोड़ने में डर लगता है। बता दें कि जबलपुर के सुपर बाजार स्थित पायलवाला गोल्ड शो रुम में 15 अगस्त की देर रात ये चोरी हुई थी। 10 तालों को तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी इतने शातिर थे कि वो अपने साथ साढ़े छै करोड़ के जेवरातों के अलावा शो-रुम में लगा सीसीटीवी और उसकी रिकॉर्डिंग वाली हार्ड डिस्क भी चुरा ले गए थे।
अज्ञात चोर दुकान के साइड वाले चैनल गेट को काटकर अंदर घुसे और फिर एक के बाद एक तकरीबन 10 तालों को काटा। इसके बाद दुकान में रखे तकरीबन 6 करोड़ से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए। 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जबलपुर पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने ज्वैलरी शॉप्स के आस पास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



