Breaking News

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 850 पाव देशी शराब एवं ब्रेजा कार जप्त By manu Mishra 8July 2022

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 850 पाव देशी शराब एवं ब्रेजा कार जप्त

By manu Mishra 8July 2022

  

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 850 पाव देशी शराब एवं ब्रेजा कार जप्त By manu Mishra 8July 2022         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।                आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा एक आरोपी को 850 पाव देशी शराब एंव ब्रेजा कार के साथ पकड़ा गया है।                     थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा  ने बताया कि दिनंाक 7-7-22 की देर रात  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौड़ी का मनोज महेरे अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1666 में काफी मात्रा में देशी शराब रखकर बेचने हेतु घर के पास खड़ा है सूचना पर ग्राम पौड़ी में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तभी एक व्यक्ति ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 20 सीकेे 1666 से बोरी उतारते दिखा जो पुलिस को देखकर बोरी वहीं जमीन पर रखते हुये भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज महेरे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी बताया, तलाशी लेने पर जमीन पर रखी बोरी में 200 पाव देशी शराब के एवं ब्रेजा कार की डिक्की तथा सीट के पास तीन प्लास्टिक की बोरी  में 650 पाव देशी शराब रखी मिली आरोपी मनोज महेरे के कब्जे से कुल 850 पाव देशी शराब एवं ब्रेजा कार जप्त करते हुये आरोपी मनोज महेरे के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 192(क)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार को भी राजसात  कराया जाएगा।     *उल्लेखनीय भूमिका* - आरोपी केा अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, सहायक उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, विेवेक, महेश पण्डे, हिमलेश, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी रजक, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन जैन , विनीत, सुदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X

      आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा एक आरोपी को 850 पाव देशी शराब एंव ब्रेजा कार के साथ पकड़ा गया है।

See also  कोरोना संकट पर सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई

           थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा  ने बताया कि दिनंाक 7-7-22 की देर रात  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौड़ी का मनोज महेरे अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1666 में काफी मात्रा में देशी शराब रखकर बेचने हेतु घर के पास खड़ा है सूचना पर ग्राम पौड़ी में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तभी एक व्यक्ति ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 20 सीकेे 1666 से बोरी उतारते दिखा जो पुलिस को देखकर बोरी वहीं जमीन पर रखते हुये भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज महेरे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी बताया, तलाशी लेने पर जमीन पर रखी बोरी में 200 पाव देशी शराब के एवं ब्रेजा कार की डिक्की तथा सीट के पास तीन प्लास्टिक की बोरी  में 650 पाव देशी शराब रखी मिली आरोपी मनोज महेरे के कब्जे से कुल 850 पाव देशी शराब एवं ब्रेजा कार जप्त करते हुये आरोपी मनोज महेरे के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 192(क)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार को भी राजसात  कराया जाएगा।

See also  दैनिक पंचांग भारतीय ज्योतिष हिंदू पंचांग शुभ मुहूर्त 20 - Aug - 2022Jabalpur, India By pandit manu Mishra shramveerbharat news 20,8,2022


 *उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी केा अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, सहायक उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, विेवेक, महेश पण्डे, हिमलेश, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी रजक, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन जैन , विनीत, सुदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

crime todey,crime Jabalpur,Jabalpur crime todey,

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights