बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित:2 साल से पिता ही करता रहा अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में रांझी के रिछाई से रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता 2 साल से अपनी ही 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग ने बुधवार देर शाम रांझी थाना पुलिस को पिता की करतूत बताई। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि किशोरी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बेटी को पत्नी की तरह समझता था आरोपी पिता
जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी की आपस में नही बनती थी। जिसके कारण पति अपने दोनों बच्चों के साथ पत्नी से दूर रहता था। आरोपी पिता ग्राम पौड़ी मझौली का निवासी हैं। जो जबलपुर के रिछाई रोड में रहकर दालमिल फैक्ट्री में काम करता हैं। वहीं पिता, पत्नी की गैर मौजूदगी में अपनी ही नाबालिग बेटी को पत्नी की तरह व्यवहार करता था। लगातार दो साल से दुष्कर्म का दंश झेल रही पीड़िता अकेले की रांझी थाने पहुंची थी। जहां पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी आपबीती सुनाई।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



