शिकायत पहुँची डीजीपी तक:रथ खींच रहे युवक के साथ पुलिस की मारपीट
By manu mishra 2july2022
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में रथ को खींच रहे एक युवक के साथ कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना खबर लगते ही पीड़ित युवक से मिलने कोतवाली थाने पहुंचे। विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
युवक के साथ बन्द कमरे में की गई पिटाई,पीड़ित युवक राकेश चौरसिया ने बताया कि वह रथ को लेकर धीरे-धीरे जा रहा था। एक जगह 2 मिनिट के लिए उसने रथ को रोक दिया जिस पर से पुलिसकर्मियों ने उससे जल्दी-जल्दी रथ खींचने को कहा। इस बात पर विवाद बढ़ गया जिस पर से पुलिसकर्मी युवक को लेकर कोतवाली थाने ले आए और बंद कमरे में उसके साथ जमकर मारपीट की।
दोषी पुलिसकर्मियों पर हो करवाई,कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि रथयात्रा को खींच रहा युवक ने रास्ते में कुछ देर के लिए रथ को रोक क्या दिया। पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई और बंद कमरे में उसके साथ जमकर मारपीट की। विधायक ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। एसपी ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
डीजीपी को भी भेजी गई मारपीट की फ़ोटो,कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने युवक के साथ मारपीट किए जाने की फ़ोटो डीजीपी सुधीर सक्सेना को भी पोस्ट किया है। विधायक का कहना है कि डीजीपी से उम्मीद है कि वह इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही करेंगे। अगर ऐसा नही होता है तो कांग्रेस पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});