Breaking News

टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड स्पीच के दौरान आलिया के बेबी ने उन्हें यूं किया परेशान

सिंगापुर में रविवार को आलिया भट्ट करे टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आलिया शिमर गाउन में बेहत खूबसूरत नजर आईं। अवॉर्ड लेने पहुंची आलिया ने इस अचीवमेंट को लेकर शानदार स्पीच भी दी। इस अवॉर्ड स्पीच के दौरान आलिया ने अपनी कामयाबी के साथ-साथ कमियों का जिक्र भी किया। जल्द मां बनने जा रहीं आलिया ने अपनी स्पीच के दौरान बेबी की एक क्यूट हरकत के बारे में भी जिक्र किया।
सिंगापुर में अवॉर्ड स्पीच में आलिया बोलीं…
एक्ट्रेस आलिया भट्ट को रविवार को सिंगापुर में टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया।  इस मौके पर आलिया ने बेहतरीन भाषण भी दिया। आलिया ने इंटेलीजेंस को लेकर मजाकिया अंदाज में इस स्पीच को शुरू किया। आलिया ने कहा कि वह कुछ इंटेलीजेंट स्पीच देने से पहले खुद पर थोड़ा सा प्रेशर महसूस कर रही हैं। आलिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 साल पहले जब मैंने काम करना शुरू किया था, तो मैंने सोचा था कि मैं कैसे एक दिन दुनिया में छाउंगी। कैसे हर कोई मेरे बारे में जानेगा   कि मैं कौन हूं और मैं कितनी मेहनती, इंटेलिजेंट हूं। मैं परफेक्ट बनना चाहती थी और मैं चाहती थी कि दुनिया इसे जाने। आलिया इस बात को स्वीकार किया कि वह नहीं जानती कि उन्होंने आखिरकार ये सब कैसे हासिल भी कर लिया।
See also  रामायण के रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया हिन्दुओं की भावना को आहत किया है
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights