
राजधानी भोपाल के छोला इलाके में रात में बड़ा हादसा टल गया। एक झुग्गी में रखे दो गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते झुग्गी से आग की लपटें उठने लगीं। फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लोगों ने भी पानी डालकर आग पर काबू पाने में मदद की।
छोला में रेल पटरी किनारे बस्ती है, जहां की एक झुग्गी में अचानक आग लग गई, जिसने पास की झुग्गी को भी चपेट में ले लिया। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया, दोनों तरफ रेलवे फाटक बंद होने से दमकलें मौके पर पहुंच नहीं पा रही थीं। इसके चलते फायर ब्रिगेड बुलेट से पहुंचकर फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड टीम ने पुलिस और रहवासियों की मदद से घरों में पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।
जलते सिलेंडर को बाहर फेंका
फायर फाइटर यादव ने बताया, झुग्गी से आग की लपटें निकल रही थीं। जैसे-तैसे कर्मचारी अंदर पहुंचे और जलते हुए दो गैस सिलेंडरों को घर से बाहर फेंका। बड़ा हादसा होने से पहले आग बुझा दी गई। इलाके में लाइन से कई झुग्गियां हैं। यदि आग बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। छोला इलाके में आग लगने पर रहवासी मदद को दौड़े।
Must read 👉रामायण के रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया हिन्दुओं की भावना को आहत किया है
अंडर ब्रिज से निकल नहीं पाई दमकलें
आग बुझाने के लिए दमकलें तो समय पर पहुंच गई, लेकिन दोनों रेलवे फाटक बंद थे। इस कारण वह मौके पर पहुंच पाई गई। दूसरी ओर, अंडर ब्रिज से दमकलें निकल नहीं पाई। फायर फाइटर यादव ने बताया, पटरियों के ऊपर से पाइप गुजारने का सोचा था, लेकिन एक के बाद एक ट्रेनें गुजरने से पाइप कट सकते थे। इसलिए फायर ब्रिगेड बुलेट मौके पर पहुंचाई गई। आगजनी की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सामान जलकर राख हो गया।
Must read 👉 बीच मैदान में हाथापाई पर उतरे यूसुफ पठान और मिशेल जॉनसन





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



