
भोपाल में आज से 3 दिन तक मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा। खटलापुरा, प्रेमपुरा, बैरागढ़, शाहपुरा, हथाईखेड़ा समेत सभी 7 घाटों पर बड़ी प्रतिमाओं का क्रेन और जेसीबी की मदद से विसर्जन होगा, जबकि छोटी मूर्तियों के लिए कुंड बनाए गए हैं। विसर्जन जुलूस के चलते मंगलवार को शहर में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा। ऐसे में लोग उन रास्तों से जाने से बचे, जहां घाट हों।
घाटों पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने व्यवस्थाएं की है। पानी में किसी को भी उतरने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ट्रैफिक और सुरक्षा पर ध्यान रखेगी, जबकि निगम के गोताखोर और सफाईकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इन घाटों पर 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 7 अक्टूबर तक विसर्जन होगा।
तीन साल पहले हो चुका हादसा
तीन साल पहले खटलापुरा घाट में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो चुका है। तभी से पुलिस और प्रशासन नई व्यवस्था के अनुसार प्रतिमा विसर्जन करा रहा है। गणेश विसर्जन के दौरान नगर निगम ने सभी घाटों पर क्रेन और जेसीबी से प्रतिमा विसर्जित की थी। यही व्यवस्था दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी रहेगी। बड़ी प्रतिमाओं को पहले जेसीबी पर बने प्लेटफॉर्म और फिर क्रेन की मदद से पानी में विसर्जित किया जाएगा। वहीं, छोटी प्रतिमा कुंड में विसर्जित होगी।
घाटों पर ये व्यवस्थाएं रहेंगी
- छोटी प्रतिमाएं कुंड में विसर्जित होंगी। वहीं, बड़ी प्रतिमाओं के लिए प्रत्येक घाट पर जेसीबी और क्रेन रहेगी।
- घाट के आसपास बैरिकेडिंग की गई है। ताकि लोग पानी में न उतर सके। रोकने के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी। सोमवार को घाटों पर यह व्यवस्था की गई।
- प्रत्येक घाट पर गोताखोर पूरे समय मौजूद रहेंगे। लाइफ जैकेट भी रखी जाएगी।
ये रूट बदले रहेंगे
मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा एवं ज्वारे विर्सजन शहर के प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ़ पर प्रांरभ हो जाएगा। इन घाटों के आसपास मंगलवार को सामान्य से अधिक यातायात दबाव रहेगा। साथ ही बैरागढ़ में दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह एवं विर्सजन भी होगा। इसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहेगी
- प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ़ के आसपास सामान्य से अधिक ट्रैफिक दवाब रहेगा। इसलिए लोग वैकल्पिक रूट का उपयोग करें।
- बैरागढ़ विर्सजन स्थल: हलालपुरा बस स्टैंड से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले बडे़, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन लालघाटी, गांधीनगर, मुबारकपुर, खजूरी बायपास होकर गुजरेंगे।
- इंदौर, सीहोर की ओर से हलालपुरा बस स्टैंड शहर की ओर आने वाले बडे़, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर, गांधीनगर, लालघाटी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- भोपाल शहर से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले मध्यम वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबढ़, रातीबढ़, झागरिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल शहर में आने वाने माध्यम वाहन झागरिया, रातीबढ़, नीलबढ़, भदभदा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



