
भोपाल की खूबसूरती बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं:नगर निगम अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर
भोपाल शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जो भी आता है, इस शहर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। शहर को सुंदर बनाए रखने के लिए कई ऐजेंसी काम कर रही हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे बिगाड़ने में लगे रहते हैं। फूल से लेकर लाइट और बोर्ड तक को नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे में अब नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर लिखित शिकायत की है। यानी शासकीय सम्पत्ति एवं भोपाल की खूबसूरती को हानि पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर भोपाल को भी एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फोटो एवं वीडियो के आधार पर कार्यवाही करें।
उन्होंने लिखा है- मेरे इस पत्र को शिकायती आवेदन मानते हुए शासकीय सम्पत्ति एवं भोपाल की खूबसूरती को हानि पहुंचाने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें, ताकि इन असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। साथ ही इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, कैमरों से प्राप्त फोटो एवं वीडियो अध्यक्ष, नगर पालिक निगम भोपाल कार्यालय को उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
सूर्यवंशी ने दैनिक भास्कर को बताया कि शहर की खूबसूरती को जानबूझकर कई लोग बिगाड़ते हैं। पुलिस को इस संबंध में शिकायत की है। वे इसी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। अगर पुलिस चाहेगी तो वे खुद ऐसे लोगों के खिलाफ निजी तौर पर शिकायत दर्ज कराएंगे।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



