Breaking News

भोपाल आए जया और अभिषेक बच्चन कालीबाड़ी में की पूजा महिलाओं ने खेला सिंदूर

विजयादशमी पर भोपाल में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने कालीबाड़ी में सिंदूर खेला का आयोजन किया। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन रहे। हालांकि वे यहां ज्यादा देर नहीं रुके।

दशहरे के मौके पर अभिषेक अपनी मम्मी के साथ मुंबई से भोपाल पहुंचे। दरअसल दशमी के दिन टीटी नगर स्थित कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने सिंदूरी खेला का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने दोनों यहां आए। जया और अभिषेक ने देवी मां को सिंदूर लगाया और पूजन किया। मां-बेटे करीब 5 मिनट यहां रहे और फिर अपने घर के लिए रवाना हो गए।

See also  बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड:केरल के राज्यपाल देंगे सम्मान

कालीबाड़ी में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर से होली खेली। इस दौरान देवी मां को सिंदूर लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ में पारंपरिक डांस किया। सिंदूरी खेला शुरू होते ही अचानक बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे की बारिश में पंडाल भीग गया। बारिश के बीच ही महिलाओं ने ढोल की थाप पर डांस किया।

राजनाथ सिंह आज चीन के बॉर्डर पर सेना के जवानों संग मनाएंगे दशहरा

इसलिए होता है सिंदूर खेला…
दुर्गा पूजा के आखिरी दिन बंगाली समुदाय द्वारा सिंदूर खेला की रस्म निभाई जाती है। बंगाली परंपरा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में देवी दुर्गा अपने चार बच्चों के साथ उत्सव मनाने के लिए धरती पर आती हैं। त्योहार के अंतिम दिन जब देवी दुर्गा को विदा किया जाता है, तो उदासी का माहौल छा जाता है। मान्यता है कि ऐसे में देवी दुर्गा के आंसू बहने लगते हैं, इसलिए उनके गालों को पान के पत्तों से पोंछा जाता है। इसके बाद उनकी मांग में और पारंपरिक चूड़ियों पर सिंदूर अर्पित किया जाता है। फिर महिलाएं सुखी जीवन और परिवार की खुशहाली के लिए दुर्गा मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेती हैं। इसके बाद सभी महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मिठाई खिलाती हैं।

See also  कार ने युवक को कुचला मौत भंडारे का सामान लेकर लौट रहा था सिर में लगी चोट नहीं पहन रखा था हेलमेट

अद्वैत पांगे ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने नाम किया नया नैशनल गेम्स रिकॉर्ड

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights