Breaking News

बांग्लादेश में तोड़ी गई हिंदू मंदिर की मूर्ति

बांग्लादेश में एक हिंदू मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मंदिर औपनिवेशिक काल का था। कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर के एक देवता की मूर्ति तोड़ डाली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

काली मंदिर का मामला
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा के हवाले से जानकारी दी। इसके मुताबिक बांग्लादेश के झेनाइदाह जिले के दौतिया गांव में काली मंदिर में अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले। मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ था। कुंडा ने कहा कि काली मंदिर औपनिवेशिक काल से ही हिंदुओं का पूजा स्थल रहा है। यह घटना बांग्लादेश में 10 दिवसीय वार्षिक दुर्गा पूजा उत्सव के समाप्त होने के 24 घंटे से कुछ अधिक समय बाद हुई। बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद के महासचिव चंदनाथ पोद्दार ने के मुताबिक घटना रात में झेनाइदाह के मंदिर में हुई।

See also  आजका पंचाग दैनिक पंचांग शुभ मुहूर्त 30 - Jun - 2022Jabalpur, India By pandit manu Mishra

Must read 👉 इस देश में मिले 76 बच्चों के कंकाल, निकाल लिया गया था दिल

पिछले साल के मुकाबले इस साल शांत रही दुर्गा पूजा
प्रख्यात ढाका विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर पोद्दार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा। इससे पहले पूरे देश में दस दिवसीय उत्सव में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ था। झेनाइदाह पुलिस के सहायक अधीक्षक अमित कुमार बर्मन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इस घटना को छोड़कर, इस साल पूरे बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव शांतिपूर्वक मनाया गया। पिछले साल की तुलना में इस साल उत्सव काफी शांतिपूर्ण रहा। पिछले साल देश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा व झड़पों में कम से कम छह लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे। बांग्लादेश की करीब 16 करोड़ 90 लाख की आबादी में लगभग 10 प्रतिशत हिंदू हैं।

See also  मोबाइल टॉवर की जांच करने कराची गए थे 2 कर्मचारी, भीड़ ने बच्चा चोर समझ पीट-पीटकर कर दी हत्या

Must read 👉#यूट्यूबर बॉबी कटारिया को मिली बेल#

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights