
Doctor G फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर खबरें हैं कि इसके बोल्ड कंटेंट को देखते हुए सेंसर की ओर से A सर्टिफिकेट दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉक्टर जी’ फिल्म को देखने के बाद CBFC के मेंबर्स को ये फिल्म फैमिली फ्रैंडली नहीं लगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में ऐसे कई डायलॉग्स और कॉमेडी पंच शामिल हैं जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इस फिल्म के लि ‘ए’ सर्टिफिकेट का ऑप्शन चुनने को कहा। मेकर्स भी नहीं चाहते थे कि सेंसर बोर्ड की ओर फिल्म का कोई सीन कट किया जाए। मेकर्स के मुताबिक अगर फिल्म के डायलॉग ही कट कर दिए गए तो इससे फिल्म के सबजेक्ट के मायने ही खत्म हो जाएंगे। इसलिए मेकर्स ने भी फिल्म के लिए ए सर्टिफिकेट लेने का ही फैसला किया। 4 अक्टूबर को फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल गया है।
क्या है फिल्म Doctor G की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो पढ़ना तो ऑर्थो चाहता है लेकिन MBBS में उसे गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) वाला विभाग मिल जाता है। किस्मत ऐसी गुगली डालती है कि आयुष्मान खुराना को Gynaecology में ही MBBS करना पड़ता है। अब मुश्किल ये है कि पेशेंट देखना हो या फिर क्लास लेना, हर जगह आयुष्मान के लिए बड़ी अजीब स्थिति बन जाती है।
मेल गायनिकोलॉजी डॉक्टर के किरदर में आयुष्मान की कॉमेडी
फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान हमेशा की तरह जबरदस्त परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। हालांकि हंसी मजाक में बहुत गंभीर विषय को छूने की कोशिश की है। फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो बोल्ड होने के साथ-साथ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म में मेल फीमेल गायनिकोलॉजिस्ट के टैबू को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



