
श्रीजी की बात पर मचा बवाल
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- स्टैंडर्डलेस (Standardless) शब्द का हुआ इस्तेमाल, जिसपे छिड़ गया घर में बवाल।’ इस प्रोमों में को देखकर यही लग रहा है कि श्रीजी ने हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी के लिए स्टैंडर्डलेस और गंवार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव के लिए कई घरवाले गोरी के सपोर्ट में उतर आए हैं और श्रीजी को उनके इस तरह पेश आने के लिए जमकर कोसते नजर आ रहे हैं।
पात्रा चॉल घोटाले मेंसंजय राउत को राहत नहीं, 17 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
पहली बार गोरी नागोरी का दिखा ऐसा रूप
गवार और स्टैंर्ड्डलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर श्रीजी को घरवाले खूब लताड़ते नजर आ रहे हैं। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव पर गोरी नागोरी का रिएक्शन देखने लायक है। पहली बार गोरी नागोरी बिग बॉस हाउस में दमदार रूप में नजर आ रही हैं। उन्हें श्रीजी पर जमकर बरसते हुए देखा जा सकता है। गोरी प्रोमो में कह रही हैं कि आखिर श्रीजी की ऐसे कैसे किसी को भी कुछ बोल सकती हैं। गोरी को सपोर्ट करते हुए प्रियंका भी ये कहती हैं कि, ‘अगर किसी को इंग्लिश आती है तो इसका मतलब नहीं कि बाकी गवार हैं।’
