Breaking News

Bigg Boss 16 Promo: घर में फिर मचा बवाल, श्री जी ने गोरी नागोरी को कहा गंवार

बिग बॉस शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों के बीच घमासान होने वाला है। बिग बॉस के जारी नए प्रोमो में घरवालों एक बार फिर झगड़ते हुए देखा जा सकता है। पहले ही घर में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और अब एक नए टॉपिक को लेकर घरवाले आपस में भिड़ते नजर आएंगे। बिग बॉस हाउस के जारी इस प्रोमो में आइए जानें ऐसा क्या हुआ कि एक बार फिर घरवाले एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं।

श्रीजी की बात पर मचा बवाल 
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- स्टैंडर्डलेस (Standardless) शब्द का हुआ इस्तेमाल, जिसपे छिड़ गया घर में बवाल।’ इस प्रोमों में को देखकर यही लग रहा है कि श्रीजी ने हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी के लिए स्टैंडर्डलेस और गंवार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव के लिए कई घरवाले गोरी के सपोर्ट में उतर आए हैं और श्रीजी को उनके इस तरह पेश आने के लिए जमकर कोसते नजर आ रहे हैं।

See also  अवॉर्ड नाइट में उर्वशी ने पहनी 50 लाख की ड्रेस:ट्रोलर्स बोले- ऋषभ पंत इम्प्रेस नहीं होगा, कोशिश मत करो

पात्रा चॉल घोटाले मेंसंजय राउत को राहत नहीं, 17 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

पहली बार गोरी नागोरी का दिखा ऐसा रूप 
गवार और स्टैंर्ड्डलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर श्रीजी को घरवाले खूब लताड़ते नजर आ रहे हैं। श्रीजी के इस तरह के बर्ताव पर गोरी नागोरी का रिएक्शन देखने लायक है। पहली बार गोरी नागोरी बिग बॉस हाउस में दमदार रूप में नजर आ रही हैं। उन्हें श्रीजी पर जमकर बरसते हुए देखा जा सकता है। गोरी प्रोमो में कह रही हैं कि आखिर श्रीजी की ऐसे कैसे किसी को भी कुछ बोल सकती हैं। गोरी को सपोर्ट करते हुए प्रियंका भी ये कहती हैं कि, ‘अगर किसी को इंग्लिश आती है तो इसका मतलब नहीं कि बाकी गवार हैं।’

See also  मेरा पति, मेरा धर्म आपको क्या?’ मुस्लिम से शादी करने पर बोलीं Devoleena Bhattacharjee, ट्रोलर्स की लगाई क्लास यंहा भी फिल्मी डायलॉग से बाज नही आई

रक्षा मंत्री होते हुए भी सामान्य व्यक्ति थे मुलायम सिंह:1998 और 2008 में जबलपुर आए; कार्यकर्ताओं के बीच मनाया अपना जन्मदिन

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights