Breaking News

क्यों इस वजह से नाराज हुए कॉंग्रेस विधायक:पार्टी संगठन को खुली चेतावनी,नहीं हुई सुनवाई तो लूंगा अपना निर्णय

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 क्यों इस वजह से नाराज हुए कॉंग्रेस विधायक:पार्टी संगठन को खुली चेतावनी,नहीं हुई सुनवाई तो लूंगा अपना निर्णय

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 17, August 2022

    क्यों इस वजह से नाराज हुए कॉंग्रेस विधायक:पार्टी संगठन को खुली चेतावनी,नहीं हुई सुनवाई तो लूंगा अपना निर्णय


    जबलपुर नगर निगम मे मेयर इन कौंसिल के गठन को लेकर कॉंग्रेस मे बवाल मच गया हैं। कॉंग्रेस विधायक संजय यादव ने अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा करने के संगीन आरोप लगाए है। एमएलए ने कॉंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातों मे ध्यान नहीं दिया गया है तो फिर वह कुछ सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। हालांकि विधायक संजय यादव की नाराजगी का जवाब देते हुए महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा है कि कभी भी उनकी उपेक्षा नहीं की गई है। अगर वह नाराज है तो मैं स्वयं उनसे बात करूंगा।

    See also  देश में पांच साल में 3.5 लाख फर्जी आधार बने:RTI से खुलासा; MP में ऐसे 10 हजार से ज्यादा

    मंगलवार की शाम जैसे ही नगर निगम एमआईसी का गठन कर सूची जारी की गई और उसमें अपने पार्षद का नाम न देख कॉंग्रेस विधायक संजय यादव नाराज हो गए। उन्होंने इसको लेकर कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं को फोन भी लगाया, पत्र भी लिखा लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मामले में आज मीडिया से बात करते हुए विधायक संजय जी ने कहा कि हमने सिर्फ अपना एक पार्षद को एमआईसी में शामिल करने की मांग की थी। पर इस पर किसी भी तरह का विचार नहीं किया गया। संजय यादव ने पार्टी संगठन को चेतावनी दी है कि अगर निर्णय नहीं बदला गया तो फिर कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।

    See also  घर तोड़ने का अल्टीमेटम, लोगों ने घेरा कलेक्ट्रेट:कांग्रेस विधायक ने SDM के हाथ जोड़े, पैर पड़े; बोले- गरीबों के घर नहीं उजाड़ें

    कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहां है की अब पार्टी में कोई बातों को सुनने वाला नहीं बचा है। पार्टी मे अब सिर्फ उनका सम्मान है जो रसूखदार हैं। जो पार्टी के लिए काम कर रहा है उन्हें कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में अगर तीसरा दल आया तो कॉंग्रेस पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। 30 अगस्त को भोपाल में होने वाली मीटिंग मे अगर मुझे बुलाया जाता है तो अपनी बात वहां रखूंगा। और अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो फिर ठोस निर्णय लेना होगा।हालांकि नाराज कांग्रेस विधायक ने भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम जरूर लगाया है।

    See also  पाकिस्तान में बड़ा हादसा: लाहौर से कराची जा रही Flight एयरपोर्ट के पास Crash, दर्जनों घर भी चपेट में आए

    कांग्रेस विधायक संजय यादव की नाराजगी पर महापौर जगत बहादुर अन्नू का भी बयान अब सामने आया है। विधायक की नाराजगी पर महापौर ने कहा है की एम.आई.सी टीम के लिए कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं की सहमति ली गई थी। उसके बाद भी अगर विधायक ज़ी नाराज है तो मैं स्वयं उनसे बात करूंगा।


    Facebook
    Twitter
    LinkedIn

    Related Posts

    Verified by MonsterInsights