
गढ़ा पुलिस के मुताबिक देवताल तालाब में मानव भ्रूण की सूचना मिली थी। जहां पार्क में सुबह भ्रमण करने आए लोगों ने बताया कि इमली पेड़ के सामने के घाट पर मानव भ्रूण पड़ा हुआ हैं। जिसकी नाभि से नाल भी जुड़ी हुई हैं। मानव भ्रूण को जीव-जंतु चीथ रहे थे। सूचना पर मौके में पहुंचकर मृत भ्रूण को पीएम के लिए भेज दिया गया हैं। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।जबलपुर की देवताल तालाब में इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां तालाब में सुबह मानव भ्रूण उतराता हुआ मिला हैं। भ्रूण को तालाब में देख पार्क में हड़कंप मच गया। जिसके बाद भ्रमण करने आए लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची। वही लोगों का कहना है। पार्क के नजदीक मेडिकल कॉलेज है। जिसके कारण इस प्रकार की घटना सामने आती रहती है। हालांकि पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद भ्रूण को पीएम के लिए भेज दिया हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



