Breaking News

ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिए सतीश पाल के विरुद्ध धोखाधड़ी420 का प्रकरण दर्ज By manu Mishra 11June,2022, shramveerbharat news

ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिए सतीश पाल के विरुद्ध धोखाधड़ी420 का प्रकरण दर्ज

By manu Mishra 11June,2022, shramveerbharat news

कपड़े प्रेस करने का काम करने वाले युवक से आधारकार्ड , पैनकार्ड, अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर  बिना बताये फर्जी फर्मो के नाम पर  बैंको में खाता खोलकर सट्टे की रकम का लेनदेन करने वाले करने वाले सटोरिये सतीश सनपाल एवं सटोरिये के गुर्गे विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

कपड़े प्रेस करने का काम करने वाले युवक से आधारकार्ड , पैनकार्ड, अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर  बिना बताये फर्जी फर्मो के नाम पर  बैंको में खाता खोलकर सट्टे की रकम का लेनदेन करने वाले करने वाले सटोरिये सतीश सनपाल एवं सटोरिये के गुर्गे विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज


Jabalpur।कपड़े प्रेस करने का काम करने वाले युवक से आधारकार्ड , पैनकार्ड, अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर  बिना बताये फर्जी फर्मो के नाम पर  बैंको में खाता खोलकर सट्टे की रकम का लेनदेन करने वाले करने वाले सटोरिये सतीश सनपाल एवं सटोरिये के गुर्गे विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज


                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* से  प्रमोद रजक पिता अशोक रजक उम्र 29 वर्ष निवासी गढा रोड आमनपुर कोलयाना मोहल्ला थाना मदन महल ने लिखित शिकायत की कि वह कक्षा 8वीं पास है एवं घर पर कपड़े प्रेस करने का काम करता है,  जिससे महीने मे पांच से दस हजार रूपये कमा लेता है । उसकी शादी 5.12.2021 को होने वाली थी जिसकेे लगभग 15 दिन पहले उसने अपने छोटे भाई दीपक रजक को बोला कि मेरी शादी होने वाली है ,मुझे शादी के लिये 30 हजार रूपये की जरूरत है कही से व्यवस्था करा दो, मैं बाद मे वापस कर दूँगा ,तब उसके छोटे भाई दीपक रजक जो कि आर.के. टावर राइट टाउन स्थित आफिस मे काम करता है बोला कि मैं अपने सेठ सतीश सनपाल से बात करता हूँ वो आपके लिये 30 हजार रूपये की व्यवस्था करा सकते है तब उसके भाई दीपक ने अपने सेठ सतीश सनपाल से मोबाइल पर बात की और  बताया कि सेठ ने बोला है कि अपने भाई को आफिस मे ले जाकर विवेक पाण्डेय और अमित शर्मा से मिलवा दो वे लोग तुम्हारे भाई से कुछ कागजात साइन करवायेंगे और भाई का आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अन्य जरूरी कागज आदि ले लेगें और तुम्हारे भाई को 30 हजार रूपये दे देगें, तुम्हारे भाई के पास जब व्यवस्था हो जाये तब वापस कर देगा। उसे पैसों की जरूरत थी इसलिये वह अपने भाई दीपक रजक के साथ उसके आफिस पहुँचा तो वहाँ उसे विवेक पाण्डेय व अमित शर्मा मिले जिन्होने उससे फोटो ,आधारकार्ड ,पेन कार्ड लेकर कुछ कागजातों में साइन करवाये, जब उसने पूछा कि यह किस प्रकार के कागजात है तो उन्होने बोला कि तुम्हें टेंशन लेने की जरूरत नही है सभी कागजात हमारे पास रहेगें तुम्हें इससे कोई परेशानी नही होगी विवेक पाण्डेय और अमित शर्मा की बातों पर विश्वास कर व उसे रूपयों की आवश्यकता होने से उसने उनके द्वारा कागजातों में बताये स्थान पर अपने हस्ताक्षर कर दिये । उसके बाद 30 हजार रूपये लेकर अपने घर आ गया था । आज से लगभग 15 -20 दिन पहले उसके ससुराल मे शादी होने के कारण वह  पत्नि के साथ ससुराल गया हुआ था । अभी 3-4 दिन पहले घर वापस आया तो उसे मेरे भाई दीपक रजक ने बताया कि 15-16 दिन पहले हमारे आफिस मे पुलिस आई थी करीब 20- 21 लाख रूपये व बहुत सी बैंको के चैेक बुक व अन्य कागजात लेकर गये है अमित शर्मा और विवेक पाण्डेय आफिस मे नही थे फोन करके बुलाया तो नही आये व आज दिनांक तक कहाँ है पता नही है मुझे लगता है ये लोग जरूर कोई पैसों से संबंधित गलत काम करते थे, भाई दीपक रजक की ऐसी बाते सुनकर वह भयभीत हो गया, उसे संदेह है कि उसके नाम से बैंक खाते हो सकते है जिनके बारे मे उसे कोई जानकारी नही है और यदि मेरे नाम कोई भी खाते बैंक मे है तो वह मुझे धोखे मे रख कर मेरी बिना जानकारी के खोले जाकर गलत कार्य हेतु उपयोग करते हुये मेरे साथ धोखाधडी की गयी है।

See also  दमोह बाबई गांव की वारदात:पिता ने कुल्हाड़ी से काटा बेटे का हाथ, जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत, बाइक मांगने काे लेकर हुआ था विवाद By manu Mishra 5अगस्त 2022

                    *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा थाना प्रभारी लार्डगंज को तत्काल शिकायत की जांच करते हुये वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर शिकायत की जांच की गयी।  नाम, पता एवं आधारकार्ड के आधार पर आस पास के बैंकों जिनमे एक्सिस बैंक, यश बैंक ,आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, बैंक आफ इण्डिया, एच.डी.एफ.सी. बैंक, एवं एस.बी.आई बैंक से एकाउन्ट एवं फर्म संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी तो एक्सिस बैंक, यश बैंक, एच.डी.एफ.सी.बैंक एवं आई.सी.आई.सी.आई बैंक में  वाशेट सर्विस (ओ.पी.सी.) प्राईवेट लिमिटेड, ऑनर  प्रमोद रजक के नाम से होना पाये गये।

 प्रमोद रजक से आधारकार्ड ,पैनकार्ड लेकर , अन्य दस्तावेजों मे  प्रमोद रजक के हस्ताक्षर करवाकर  सतीश सनपाल, विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा द्वारा प्रमोद रजक के बिना संज्ञान के बैंको मे खाता खोलकर पैसों का लेनदेन करना एवं अवैधानिक रूप से खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी किया जाना पाये जाने पर सटोरिये सतीश सनपाल, एवं सटोरिये के गुर्गे विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरूद्ध आज दिनॉक 10-6-2022 को थाना लार्डगंज में धारा 420 भा.द.वि का  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचाग 19अगस्त2021 Jabalpur, IndiaDaily Panchang Today's Auspicious Panchang 19August2021 Jabalpur, India


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RiaqX26915w?rel=0]

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights