Breaking News

जमीन में दबाकर छिपा रखी थी शराब:हजारों लीटर शराब के लाहन को पुलिस ने किया नष्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जबलपुर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों और नशे के करोबारियो के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही हैं। जबलपुर पुलिस ने इस बीच अवैध शराब बनाने के ठिकानो में दबिश देते हुए 25 हजार लीटर लाहन को अभी तक जप्त किया हैं। आरोपियों ने अवैध शराब को जमीन पर दबा रखा था जिसे पुलिस ने नष्ट किया हैं।

मझौली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोनी कला में कुछ शराब माफिया जमीन के अंदर डिब्बों मे शराब का लाहन दबा रखा हैं। इस सूचना के आधार पर मझौली थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वंहा भारी मात्रा मे शराब का लाहन आग में पकाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से भागने मे कामयाब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही मिलें लाहन को नष्ट किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश बघेल के मुताबिक सी.एम शिवराज सिंह के निर्देश और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व पर मझौली थाना पुलिस ने ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में दबिश देकर जमीन के भीतर से अवैध शराब के लहान को जप्त किया। मौके पर पुलिस को आग मे पक रहा लाहन भी मिला हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जबलपुर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों और नशे के करोबारियो के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही हैं। जबलपुर पुलिस ने इस बीच अवैध शराब बनाने के ठिकानो में दबिश देते हुए 25 हजार लीटर लाहन को अभी तक जप्त किया हैं। आरोपियों ने अवैध शराब को जमीन पर दबा रखा था जिसे पुलिस ने नष्ट किया हैं।

मझौली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोनी कला में कुछ शराब माफिया जमीन के अंदर डिब्बों मे शराब का लाहन दबा रखा हैं। इस सूचना के आधार पर मझौली थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वंहा भारी मात्रा मे शराब का लाहन आग में पकाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से भागने मे कामयाब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही मिलें लाहन को नष्ट किया।

See also  पुलिस एएसआई और अधिवक्ता आपस में टकराए:अधिवक्ता का आरोप एएसआई ने जानबूझकर मारी बाइक से टक्कर, प्रेग्नेंट पत्नी के साथ की अभद्रता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश बघेल के मुताबिक सी.एम शिवराज सिंह के निर्देश और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व पर मझौली थाना पुलिस ने ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में दबिश देकर जमीन के भीतर से अवैध शराब के लहान को जप्त किया। मौके पर पुलिस को आग मे पक रहा लाहन भी मिला हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights