नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से 6 लाख 50 रूपये जमा करवाकर हड़पते हुये धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कराया गया जेल में निरुद्ध
By manu Mishra 10, June22
420 करने वाले दोनो बंटी और बबली गिरफ्तार
थाना गोरखपुर में आज दिनांक 08-06-2022 को ऋषिकेश सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला जिला शहडोल ने लिखित शिकायत की कि वह एवं अंकित यादव निवासी वार्ड न. 4 जमुना कालोनी जिला अनूपपुर, सनी सिंह, अभय राज, अजय सिंह, शिवम गुप्ता, ललिता मार्काे, सुप्रिया विश्वास, अल्का पटेल, संगीता सिंह, मनीषा सिंह, मनीषा गुप्ता, तरुण केवट, नारायण दत्त तिवारी, रेखा सिंह हम सभी लोगों से सीवाईएल (युवा लाइव चेंज) युवा लाइफ फैशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो दशमेश द्वार मार्केट में थाना गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत आती है । हम लोगो से पिछले 5 माह से पहले से प्रति व्यक्ति 45 हजार 899 रुपये लेकर अपनी कंपनी में नौकरी देने के नाम पर जमा कराये गये पहले तो 4 दिन का सभी को प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद यह कहा गया कि यह कंपनी नौकरी नही देती बल्कि व्यापार करती है। आप लोग प्रति व्यक्ति 45 हजार 899 जमा करें इस प्रकार हम सभी लगभग 15 लोगों ने मिलाकर 6 लाख 50 हजार रुपये संजय सिंह यादव एवं हर्षिता सिंह को गूगल पे पर, फोन पे के माध्यम से एवं नगद भी दिए गए ।
इस कंपनी में कार्यरत एमक्यू पद पर बैठे हुए व्यक्ति जो अपना नाम संजय सिंह यादव बताते हुये अपना मुख्यालय इंदौर शहर में बताते हैं. इन्होंने हम लोगों से पैसा लिया है जो हमारा पैसा वापस नहीं करना चाहते हैं पैसा मागने पर हम लोगों से टाला मटोली वाली बात करते हैं झूठा आश्वासन देते हैं कि अभी कंपनी का व्यापार ठीक-ठाक नहीं चल रहा है आप का पैसा आने वाले समय में वापस कर देंगे जब सभी लोगों के साथ यह सामान्य स्थिति देखी गई तो हम सभी ने इकट्ठे होकर अपने पैसों की मांग की जिसमें से उसे एवं अंकित यादव को दिनांक 30-05-2022 को संजय सिंह यादव जो अपने आपको कंपनी का एमक्यू बताता है कार एमपी 20 सीके 0341 से रात 09-30 बजे संजय यादव आया और हम लोगों कार में बैठा कर जबलपुर शहर के अंदर घूमने लगा कार में उसने हम लोगों से कहा यदि तुम लोग पैसा वापस मंागोगे तो हमारे कपनी में जो महिला कर्मचारी हर्षिता सिंह है जो कि एमक्यू के पद पर है, तुम लोगों को गांजा स्मैक के झूठे केस में फंसा देंगे, । संजय सिंह यादव अपने गुंडों के साथ नौकरी देने के नाम पर कई लोगों से धोखाधडी कर पैसा ऐठ चुका है पैसा ऐठने के बाद न तो किसी प्रकार की मजदूरी हमें दी गई है न ही कोई मेहनताना दिया गया है हमारे तरह बहुत से लोगों से धोखाधड़ी की गई है और इसी प्रकार से पैसा इकट्ठा किया गया है जो भी पैसा वापस मांगता है उसे या तो झूठा आश्वासन देते हैं या फिर कोई बहाना बनाकर आगामी भविष्य में पैसा वापस कर देने की झूठी सात्वना देते आ रहे हैं।
शिकायत पर सीवाईएल प्रायवेट कम्पनी के संजय सिंह यादव एवं हर्षिता सिंह द्वारा लगभग 15 लोगों से कुल 6 लाख 50 हजार रुपये जमा कराकर पिछले पांच-छ माह से किसी भी प्रकार की मजदूरी न देते हुये धोखाधड़ी करना पाये जाने पर सीवाईएल (युवा लाइव चेंज) युवा लाइफ फैशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संजय सिंह यादव एवं हर्षिता सिंह के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को आज दिनॉक 9-6-2022 को प्रातः विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संजय सिंह एवं हर्षिता सिंह दोनों कहीं बाहर भागने की फिराक में महानद्दा धर्मकांटा के पास खड़े है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश देते हुये संजय ंिसह अहिरवार पिता ज्ञानचंद अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दिलावल जिला मउ दरवाजा फरूखाबाद उत्तर प्रदेश एवं सुश्री हर्षिता सिंह ठाकुर पिता प्रीतम सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम परासिया जिला रायसेन को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर दस्तावेज एंव रजिस्टर जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका* – नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर रूपये हडपने वाले दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक ब्रजभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, अशोक राय, प्रधान आरक्षक कुण्डलेश, आरक्षक रत्नेश, दिनेश, निर्मल, महिला आरक्षक अनीता, कचंन की सराहनीय भूमिका रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});