Breaking News

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये की लूट की By manu Mishra 10 June22 घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर, शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराकर की जा रही लुटेरों की तलाश

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये की लूट की

By manu Mishra 10 June22

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर, शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराकर की जा रही लुटेरों की तलाश

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली


   जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली से सामान   जबलपुर लाकर  मोबाईल दुकानो में आर्डर के अनुसार डिस्ट्रीब्यूट करता है।  आज दोपहर 3-30 बजे जयंती काम्पलैक्स स्थित मोबाईल दुकानदारों से 24 लाख 20 हजार रूपये मोबाईल एसेसरीज माल खरीदने दिल्ली जाने हेतु लेकर इकट्ठा कर एक काले रंग के बैग में रख लिया, रिप्लेसमेंट के  12 से 15 डिब्बे भी उसी बैग में रखे थे । बैग को उसने अपनी पैशन मोटर सायकिल एमपी 20 एमडी 3578 मे सामने हैण्डल पर रखकर मोटर सायकिल चलाकर मालवीय चौक, फुहारा, कमानिया, मिलौनीगंज  गोहलपुर होते हुये अमखेरा रोड पर अपनी मुंह बोली बहन के घर जा रहा था।  शाम लगभग 4 बजे जैसे ही अमखेरा रोेड पर भरत यादव के घर के सामने रोड पर पहुंचा तभी एक ब्लू कलर की बिना नम्बर की एक्सिस  जिसमे 2 लडके सवार थे आये एवं उसके दाहिने तरफ वाहन सटाकर मोटर सायकिल के हैण्डिल पर रखा हुआ रूपयों एवं सामान से भरा हुआ काले रंग का बैग खींचते हुये छीनकर  खजरी बाईपास रोड तरफ भाग गये। उसने दोनेा का पीछा किया लेकिन पकड नहीं पाया। एक्सिस सवार दोनों युवकों की उम्र 22- से 26 वर्ष होगी।

See also  आर्थिक पक्ष मजबूत करना है तो अपनाएं ये उपाय दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती महंगाई और आम जिंदगी की जरुरतों के कारण आपकी आर्थिक स्थिति बार-बार डांवाडोल हो रही है तो परेशान होने की बजाय इस समस्या का समाधान खुद निकालें। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे और घर में सुख-समृद्धि का वास हो। लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद भी घर में लक्ष्मी नहीं रूकती हैं। शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें शुक्रवार के दिन अपनाने से आपकी आर्थिक स्थिति में अवश्य सुधार आएगा। लक्ष्मी माता आपसे प्रसन्न होकर घर में धन वर्षा करेंगी। ये बहुत ही अद्भुत व सरल उपाय हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत करने के कुछ उपाय समस्या का समाधन यह है कि आप कुछ ऐसे उपाय करें जिससे एक ओर आपकी आय बढ़े तो वहीं दूसरी ओर आय के मुकाबले खर्च में कमी आए। यदि इन दोनों बातों में तालमेल बन जाए तो आपकी आर्थिक समस्या से जुड़ी चिंताएं दूर हो जाएगीं। इसके लिए पांच उपाय ऐसे हैं जिन्हें आप आसानी से आजमा सकते हैं। झाड़ू से धन आगमन का बनाएं रास्ता धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है जो कंगाली और दरिद्रता को दूर करके घर में सुख-संपत्ति की वृद्धि करती हैं। यही कारण है कि झाड़ू को छुपाकर रखने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि झाड़ू को न कभी पटकना और न ही पैर लगाना चाहिए। जो लोग धन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं उन्हें शुक्रवार के दिन झाड़ू मंदिर में दान करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आय में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। गाय को खिलाए रोटी नियमित रूप से गाय को रोटी या हरी घास खिलाकर व्यक्ति अपने जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव ला सकता है। ऐसा करने वाले व्यक्ति की कुंडली में बैठे क्रूर ग्रह शांत होते हैं और घर में लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। धनिये से करें धन में वृद्धि धन वृद्धि हेतु एक अन्य उपाय आप यह भी कर सकते हैं कि शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार के दिन एक मिट्टी के बर्तन में 21 रुपये के सिक्के डालकर उसके ऊपर मिट्टी भर इसमें धनिया बो दें। इसे नियमित जल दें। यदि धनिया खूब हरा भरा उपजे तो समझ लीजिए कि आपकी आर्थिक स्थिति सुधारने वाली है। धनिये के पत्ते को आप जैसे चाहें वैसा उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद सिक्कों को निकालकर लाल कपड़े में बांधकर घर के उस स्थान में रख दें, जहां आप पैसे या कीमती सामान रखते हैं। गरुवार या शुक्रवार के दिन करें यह काम शुक्रवार के दिन अशोक के पेड़ की जड़ लाकर उसे गंगा जल से शुद्ध करके लाल कपड़े में लपेट कर दाएं हाथ के बाजू में बांध लें। अगर आप चाहें तो इसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर भी रख सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य उपाय आजमा सकते हैं, गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर दाएं बाजू में बांध लें। यह भी धन बाधा दूर करने में आपकी सहायता करेगा। यह दोनों ही ग्रह धन और सुख के कारक हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि केवल एक ही वस्तु का प्रयोग करें। दोनों का प्रयोग करने पर परिणाम विपरीत मिल सकता है और लाभ के बजाय आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इन दोनों ग्रहों में शत्रुवत संबंध हैं। शनिवार के दिन करें धन वृद्धि के यह उपाय धन लाभ के लिए शनिवार के दिन एक सूखा नारियल लेकर उसके बीच में सुराख बना लें और उसके अंदर आटा, चीनी, तिल और गुड़ भर दें। इस नारियल को शाम के समय सुनसान स्थान पर ले जाकर जमीन में दबा दें। इस उपाय से ग्रह दोषों के कारण धन आगमन में आने वाली बाधाएं दूर होगीं। प्रयास करें कि हर शनिवार के दिन चिटियों को आटा दें और शनि महाराज को सरसो के तेल का दीप दान करें।

               घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा  तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु बताया गया।

              वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) श्री संजय कुमार अग्रवाल,  तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना के सम्बंध में  राजकुमार तिवारी से विस्तृत चर्चा करते हुये  लुटेरों के सम्बंध मे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया।  प्रमुख तिराहे चौराहे पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के माध्यम से कन्ट्रोलरूम द्वारा फुटेज खंगालेते हुये एक्सिस सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है। लुटेरों के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग लगे है जिसकी तस्दीक की जा रही है। क्राइम ब्रांच  सहित कई टीमों को थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पताशाजी हेतु लगाया गया है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=L9vsD8vWnqo?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  जबलपुर: वियजनगर कार्यपालन अभियंता द्वारा पी.पी.ई.किट वितरित किया गया
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights