Breaking News

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये की लूट की By manu Mishra 10 June22 घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर, शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराकर की जा रही लुटेरों की तलाश

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये की लूट की

By manu Mishra 10 June22

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर, शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराकर की जा रही लुटेरों की तलाश

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली

जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली


   जबलपुर।   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-6-2022 को अमखेरा रोड पर लूट होने की  सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली से सामान   जबलपुर लाकर  मोबाईल दुकानो में आर्डर के अनुसार डिस्ट्रीब्यूट करता है।  आज दोपहर 3-30 बजे जयंती काम्पलैक्स स्थित मोबाईल दुकानदारों से 24 लाख 20 हजार रूपये मोबाईल एसेसरीज माल खरीदने दिल्ली जाने हेतु लेकर इकट्ठा कर एक काले रंग के बैग में रख लिया, रिप्लेसमेंट के  12 से 15 डिब्बे भी उसी बैग में रखे थे । बैग को उसने अपनी पैशन मोटर सायकिल एमपी 20 एमडी 3578 मे सामने हैण्डल पर रखकर मोटर सायकिल चलाकर मालवीय चौक, फुहारा, कमानिया, मिलौनीगंज  गोहलपुर होते हुये अमखेरा रोड पर अपनी मुंह बोली बहन के घर जा रहा था।  शाम लगभग 4 बजे जैसे ही अमखेरा रोेड पर भरत यादव के घर के सामने रोड पर पहुंचा तभी एक ब्लू कलर की बिना नम्बर की एक्सिस  जिसमे 2 लडके सवार थे आये एवं उसके दाहिने तरफ वाहन सटाकर मोटर सायकिल के हैण्डिल पर रखा हुआ रूपयों एवं सामान से भरा हुआ काले रंग का बैग खींचते हुये छीनकर  खजरी बाईपास रोड तरफ भाग गये। उसने दोनेा का पीछा किया लेकिन पकड नहीं पाया। एक्सिस सवार दोनों युवकों की उम्र 22- से 26 वर्ष होगी।

See also  बारिश के मौसम में घाना के लालपुल में घूम रहे मगरमच्छ:जबलपुर से मगरमच्छ देखने लालपुर पहुंच रहे लोग, मगरमच्छ का वीडियो आया सामने By manu Mishra 24जुलाई2022

               घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा  तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु बताया गया।

              वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) श्री संजय कुमार अग्रवाल,  तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना के सम्बंध में  राजकुमार तिवारी से विस्तृत चर्चा करते हुये  लुटेरों के सम्बंध मे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया।  प्रमुख तिराहे चौराहे पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के माध्यम से कन्ट्रोलरूम द्वारा फुटेज खंगालेते हुये एक्सिस सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है। लुटेरों के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग लगे है जिसकी तस्दीक की जा रही है। क्राइम ब्रांच  सहित कई टीमों को थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पताशाजी हेतु लगाया गया है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=L9vsD8vWnqo?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  यूपी चुनाव: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 826 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights