चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन जप्त, एक 16 वर्षीय किशोर सहित 03 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को चुराई हुई 2 मोटर सायकिल सहित पकडा है।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 1-11-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर कह सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस के द्वारा अधमूक बाईपास पैट्रोलपंप के पास बिना नम्बर की एक्सिस में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये एक युवक एवं एक किशोर को पकड़ा गया, पूछताछ पर एक ने अपना नाम शिवा बर्मन पिता संतोष बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर धनवंतरी नगर, तथा दूसरे ने अपना नाम एवं उम्र 16 वर्ष बताया, दोनों से ली हुई एक्सिस के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो उक्त एक्सिस चौकी धनवंतरी नगर क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया साथ ही सघन पूछताछ करने पर एक मोटर सायकिल ग्वारीघाट क्षेत्र से चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई मोटर सायकिल नया मोहल्ला निवासी फैजान को बेचना स्वीकार किया, फेैजान पिता मोह. जहॉगीर उम्र 21 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती को अभिरक्षा मे लेते हुये चुराई हुई पैशन प्रो मोटर सायकिल जप्त करते हुये थाना ग्वारीघाट को सूचित किया गया। थाना ग्वारीघाट पुलिस द्वारा थाने मे दर्ज अपराध क्रमंाक 452/22 धारा 379 भादवि में एवं थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमंाक 382/22 धारा 379 भादवि में तीनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। और भी चोरी के वाहनों के सम्ब्ंाध में पुलिस रिमाण्ड में लिया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* वाहन चोरों केा गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन जप्त करने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, आरक्षक राजकुमार, यशवंत , नितिन मिश्रा तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र ंिसह, मोहित उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।