Breaking News

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में हेैल्मट धारण नहीं करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु पैट्रोपपंप संचालकों की ली गयी बैठक हेल्मेट नही तो पेट्रोल नही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में हेैल्मट धारण नहीं करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु पैट्रोपपंप संचालकों की ली गयी बैठक हेल्मेट नही तो पेट्रोल नही

पेट्रोल पंप संचालकों से हैल्मेट पहनने सम्बंधी जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील करते हुये बिना हैलमेट वाले दुपहिया वाहन सवारों को पैट्रोल न देने की अपील पर सभी ने एक स्वर में सहयोग करने का दिया अश्वासन

जबलपुर पुलिस से भिड़ीं छात्राएं, कहा-हाथ मत लगाना:कॉलेज में की तोड़फोड़, 4 थानों से पहुंची फोर्स

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा ने सभी पैट्रोलपंप संचालको को आश्वस्त किया कि बिना हैल्मेट दुपहिया वाहन सवार पैट्रोल न देने पर यदि पैट्रोलपंप कर्मी से विवाद करता है तो सूचना पर उसके विरूद्ध सख्त से सख्त की जायेगी कार्यवाही

आज दिनांक 18.10.2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में पेट्रोल पंप संचालकों की एक बैठक ली गयी। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, श्री पंकज परमार, थाना प्रभारी यातयात श्री हेमंत बरहैया, सुश्री पल्लवी पाण्डे, सूबेदार मोहन सिंह तथा 65 पैट्रोल पंप के संचालक उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बताया कि मान्नीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु, दो पहिया वाहन चालक/सवार (पीलियन राईडर) जो हेलमेट धारण नही करते है, उनके विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में मृत्यु का कारण 80 से 90 प्रतिशत हेड इंजूरी होता है, पिछले वर्ष लगभग 450 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है जो कि हत्या के प्रकरणों से लगभग 6 गुना अधिक है।

See also  सिर पेट और पैर पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी पिता-पुत्र 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

Must read 👉मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 02 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलो 270 ग्राम गांजा एवं 2 मोबाइल तथा मोटर सायकिल जप्त
आपने पेट्रोल पंप संचालकों से हैल्मेट पहनने सम्बंधी जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील करते हुये हैलमेट धारण करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को ही पैट्रोल देने तथा पैट्रोलपंप में हैल्मेट पहनने के प्रति जागरूता वाले बैनर पोस्टर (हैल्मेट नहीं तो पैट्रोल नहीं) लगाने हेतु अनुरोध किया जिस पर सभी ने एक स्वर में सहयोग करने का आश्वासन दिया। *चर्चा में यह बात सामने आयी कि पैट्रोल नहीं देने पर कुछ दुपहिया वाहन सवार पैट्रोलपंप कर्मियों से विवाद करते है जिस पर आपके द्वारा सभी पैट्रोलपंप संचालकों को आश्वस्त किया गया कि यदि कोई दुपहिया वाहन चालक जो कि बिना हैल्मेट है, पैट्रोल न देने पर पैट्रोलपंप कर्मी से विवाद करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी। आपके द्वारा पैट्रोलपंप संचालकों को पुलिस अधिकारियों एवं कन्ट्रोलरूम के मोबाईल नम्बर भी नोट कराये गये एवं कहा गया कि आप इन नम्बरों पर यदि कोई विवाद करता है तो कॉल कर सूचित करें, 5 से 10 मिनट के अंदर पुलिस बल पहुंच जायेगा।*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से चलाये जा रहे हैल्मेट सम्बंधी अभियान मे सहयोग करने की अपील करते हुये दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें।

See also  महिला ने मारा धक्का, सिर के बल गिरने से मृत्यु, पडोसी महिला के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपिया  पुलिस गिरफ्त में
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights