
बिजनेसमैन ने पत्नी को पीटा सिर में गंभीर चोट; बोलीं- उसे अलग-अलग लड़कियों से शादी का शौक है
बड़े बिजनेस ग्रुप डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और एमडी की पत्नी ने उन पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। भोपाल में रहने वाली महिला के पैर में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। उनके शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। आरोप लगाने वाली महिला अमृता सिंह के पति अजय हरिनाथ सिंह बड़े बिजनेसमैन हैं।
अजय हरिनाथ बिजनेस टाइकून हैं। उनका बैंकिंग, रियलिटी सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी, माइनिंग और फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस है। कम्पनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। उन्हें टाइम्स पावर मेन और यंग आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। अमृता वर्तमान में तुलसी टावर भोपाल में रह रही हैं।
दूध पीने से गई कर्मचारी की नौकरी ,जाने क्या है मामला
अमृता को बेहोशी की हालत में राजधानी के अरेरा कॉलोनी के नर्मदा ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया था। होश आने पर उन्होंने रविवार रात 12.30 बजे फोन पर बात की। अमृता ने कहा कि पति मारपीट करने के बाद बच्चे और लग्जरी कारें लेकर मुंबई चला गया है। अमृता के मुताबिक, अजय को किसी लड़की ने गुमराह किया है, इसलिए उन्होंने मारपीट की। वह अभी ठीक महसूस नहीं कर रही, इसलिए पुलिस में बयान दर्ज कराने के लिए 2 दिन का वक्त लिया है। उनके साथ मारपीट की ये घटना 3 नवंबर को हुई थी। इसी दिन उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
मैं अमृता अजय सिंह। मुझे नहीं पता मेरे पास कितना टाइम है। मेरी ये जो हालात है, वो अजय हरिनाथ सिंह ने की है। मैं पिछले 12 साल से अजय हरिनाथ से परेशान हूं। मेरी शादी 20 जनवरी 2011 में अजय हरिनाथ से हुई थी। जब मैं 7 महीने पेट से थी, तब पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। उसकी बीवी का नाम स्मृति अजय सिंह है। उससे एक बेटा भी है। जब ये बात मुझे पता चली तो पति ने बहुत मारा था, जिससे मेरी बच्चेदानी का मुंह खुल गया था। मैं 2 महीने अस्पताल में एडमिट रही। 2011 से टॉर्चर सह रही हूं।
इसको (पति) अलग-अलग लड़कियों से शादी करने का शौक है। जब मेरा तीसरा बेटा होने वाला था, तब पता चला इसने किसी फरनाज नाम की लड़की से शादी की हुई है। मेरे पास उसके स्क्रीनशॉट हैं। वो सब मैं सेंड करूंगी, ये हर वक्त ऐसे ही मारता-पीटता था। मेरे पास इसके भी सबूत हैं। ये कोविड के दौरान ‘रेड पड़ने वाली है…’ कहकर बच्चों के साथ मुझे घर से भगा देता था।
पति ने पोर्न एक्ट्रेस से शादी कर ली है। इस एक्ट्रेस ने ट्रिपल एक्स-1 (वेब सीरीज) में काम किया है। मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए हैं। मेरी गाड़ी, बच्चे सब लेकर भाग गया है। अब कह रहा है कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे भाइयों को अंदर करा दूंगा।
3 नवंबर को हुई थी महिला से मारपीट
अमृता सिंह ने बताया कि अजय हाल ही में भोपाल आया। वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। उसने मुझे बहुत मारा। मेरे पैर में फ्रैक्चर है। सिर में गंभीर चोट लगी है। शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां चोट नहीं है। अस्पताल में मुझे होश नहीं था, इसलिए पुलिस को बयान नहीं दे सकी। बयान के लिए 2 दिन का समय मांगा है।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



