Breaking News

यू-ट्यूब पर हॉरर फिल्म देखकर मां की हत्या की:बोला- दिमाग सुन्न हो गया था

मां की याद आ रही है...

भोपाल के पॉश एरिया में मां की हत्या करने वाला बेटा अब पछता रहा है। पुलिस ने उससे पूछा कि हत्या क्यों की‌, तो बोला- यू-ट्यूब में हॉरर फिल्म देखने से दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। दिमाग सुन्न हो गया था। मां ने मेरी शादी को लेकर भी ठीक जवाब नहीं दिया, इस पर गुस्सा आ गया।

यह पूछने पर कि अब दिमाग ठीक है, तो तब सिर हिलाकर हां में जवाब दिया। उसने यह भी कहा कि अब मां की याद आ रही है...। पुलिस उसका मनोचिकित्सक से चेकअप कराएगी।

नवागत कलेक्टर अवि प्रसाद ने संभाला पदभार:कहा- शासन की योजनाओं को लागू कराना पहली प्राथमिकता, सभी वर्गों से करेंगे संपर्क

बुजुर्ग मां को बेरहमी से मारा डाला
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया, बिस्मिल्ला मस्जिद के पास खानूगांव में रहने वाली आसमां फारुख (67) पति स्व. सलीम हाउस वाइफ थीं। उनके 2 बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अताउल्ला है। छोटा बेटा 32 साल का अब्दुल अहद फरहान है। मंगलवार को अताउल्ला खान पत्नी के साथ अशोका गार्डन अपने ससुराल गया था। घर में मां छोटे बेटे के साथ थी।

अनियंत्रित होकर कार नहर में समाई:जबलपुर में तैरकर ड्राइवर ने बचाई जान

रात सवा 10 बजे अताउल्ला अपने घर लौटा। देखा तो मां खून से लथपथ पड़ी थी। छोटे भाई अब्दुल ने बताया- मां छत से गिर गई है। अताउल्ला मां को लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। बुधवार को पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ।

ऐसे पकड़ाया बेटे का झूठ
टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि आरोपी झूठी कहानी रच रहा था। उधर, रिश्तेदार बड़े बेटे पर शक कर रहे थे। इस बीच पुलिस घर पहुंची। वहां अब्दुल अहद बैट-प्लास्टिक का डंडा धोता मिला। पुलिस ने जब उससे वजह पूछी, तो गुमराह करने लगा। सख्ती करने पर बताया कि उसने मां को इसी डंडे से मारा है। खून लगा होने से उसे धो रहा था। पता चला है कि वारदात से पहले आरोपी ने मोबाइल में हॉरर फिल्म देखी थी। ये पता नहीं चला है कि उसने कौन सी फिल्म देखी थी।

15 मिनट तक ताबड़तोड़ वार किए
बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रात में उसने मां से शादी के लिए लड़की तलाशने का कहा था। मां ने कह दिया कि तुम पागल हो। इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि बैट से मां को पीटना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक वह मां को मारता रहा। जब मां की मौत हो गई, तब चुपचाप घर में छिप गया। इसके बाद बड़े भाई के आने के बाद छत से गिरने की कहानी रच दी।

रिश्तेदार बड़े बेटे को आरोपी बताते रहे
महिला के रिश्तेदारों का एक पक्ष बड़े बेटे को आरोपी बताता रहा। इस वजह से पुलिस की जांच में देरी हुई। टीआई का कहना है कि पुलिस ने बड़े बेटे की भूमिका को लेकर भी जांच की, लेकिन ऐसे साक्ष्य नहीं मिले। इसी बीच, महिला के छोटे बेटे ने गुनाह कबूल कर लिया।

किसी लड़की की जिंदगी न बर्बाद हो, इसलिए रिश्ता नहीं ढूंढा
मां को पता था कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। इसी वजह से वह रिश्ते के लिए लड़की नहीं तलाश रही थी। इसी बात को लेकर छोटा बेटा नाराज रहता था। नजदीकी रिश्तेदारों को भी उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी थी। ऐसे में कोई रिश्ता लेकर नहीं आता था। इसको लेकर आरोपी मां पर लड़की तलाशने का दबाव बनाता था।

हॉरर फिल्में देखने का आदी
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अब्दुल अहद फरहान हॉरर फिल्में देखने का आदी है। वह हर रोज मोबाइल पर डरावनी फिल्में देखता था। देर रात तक वह मोबाइल में फिल्में देखते रहता था। पूछताछ में उसने यह बात खुद कबूली कि मां की हत्या से पहले उसने हॉरर फिल्म देखी थी। इसके थोड़ी देर बाद मां से अपनी शादी के लिए बोला। मां के मना करने पर उसने हत्या कर दी।

यू-ट्यूब पर हॉरर फिल्म देखकर मां की हत्या की:बोला- दिमाग सुन्न हो गया था

मां की याद आ रही है…

भोपाल के पॉश एरिया में मां की हत्या करने वाला बेटा अब पछता रहा है। पुलिस ने उससे पूछा कि हत्या क्यों की‌, तो बोला- यू-ट्यूब में हॉरर फिल्म देखने से दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। दिमाग सुन्न हो गया था। मां ने मेरी शादी को लेकर भी ठीक जवाब नहीं दिया, इस पर गुस्सा आ गया।

यह पूछने पर कि अब दिमाग ठीक है, तो तब सिर हिलाकर हां में जवाब दिया। उसने यह भी कहा कि अब मां की याद आ रही है…। पुलिस उसका मनोचिकित्सक से चेकअप कराएगी।

नवागत कलेक्टर अवि प्रसाद ने संभाला पदभार:कहा- शासन की योजनाओं को लागू कराना पहली प्राथमिकता, सभी वर्गों से करेंगे संपर्क

बुजुर्ग मां को बेरहमी से मारा डाला
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया, बिस्मिल्ला मस्जिद के पास खानूगांव में रहने वाली आसमां फारुख (67) पति स्व. सलीम हाउस वाइफ थीं। उनके 2 बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अताउल्ला है। छोटा बेटा 32 साल का अब्दुल अहद फरहान है। मंगलवार को अताउल्ला खान पत्नी के साथ अशोका गार्डन अपने ससुराल गया था। घर में मां छोटे बेटे के साथ थी।

See also  BPCL डिपो ब्लास्ट में तीसरी मौत:चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती था विनोद; दो ड्राइवरों की पहले हो चुकी मौत

अनियंत्रित होकर कार नहर में समाई:जबलपुर में तैरकर ड्राइवर ने बचाई जान

रात सवा 10 बजे अताउल्ला अपने घर लौटा। देखा तो मां खून से लथपथ पड़ी थी। छोटे भाई अब्दुल ने बताया- मां छत से गिर गई है। अताउल्ला मां को लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। बुधवार को पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ।

ऐसे पकड़ाया बेटे का झूठ
टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि आरोपी झूठी कहानी रच रहा था। उधर, रिश्तेदार बड़े बेटे पर शक कर रहे थे। इस बीच पुलिस घर पहुंची। वहां अब्दुल अहद बैट-प्लास्टिक का डंडा धोता मिला। पुलिस ने जब उससे वजह पूछी, तो गुमराह करने लगा। सख्ती करने पर बताया कि उसने मां को इसी डंडे से मारा है। खून लगा होने से उसे धो रहा था। पता चला है कि वारदात से पहले आरोपी ने मोबाइल में हॉरर फिल्म देखी थी। ये पता नहीं चला है कि उसने कौन सी फिल्म देखी थी।

See also  भोपाल की खूबसूरती बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं:नगर निगम अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

15 मिनट तक ताबड़तोड़ वार किए
बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रात में उसने मां से शादी के लिए लड़की तलाशने का कहा था। मां ने कह दिया कि तुम पागल हो। इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि बैट से मां को पीटना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक वह मां को मारता रहा। जब मां की मौत हो गई, तब चुपचाप घर में छिप गया। इसके बाद बड़े भाई के आने के बाद छत से गिरने की कहानी रच दी।

रिश्तेदार बड़े बेटे को आरोपी बताते रहे
महिला के रिश्तेदारों का एक पक्ष बड़े बेटे को आरोपी बताता रहा। इस वजह से पुलिस की जांच में देरी हुई। टीआई का कहना है कि पुलिस ने बड़े बेटे की भूमिका को लेकर भी जांच की, लेकिन ऐसे साक्ष्य नहीं मिले। इसी बीच, महिला के छोटे बेटे ने गुनाह कबूल कर लिया।

See also  आईआईटी जैसे संस्थानों में पहुंचे एक्सीलेंस के 75 छात्रों ने 5-5 स्टूडेंट को गोद लिया, बोले- इन्हें डॉक्टर-इंजीनियर बनाने का जिम्मा हमारा

किसी लड़की की जिंदगी न बर्बाद हो, इसलिए रिश्ता नहीं ढूंढा
मां को पता था कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। इसी वजह से वह रिश्ते के लिए लड़की नहीं तलाश रही थी। इसी बात को लेकर छोटा बेटा नाराज रहता था। नजदीकी रिश्तेदारों को भी उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी थी। ऐसे में कोई रिश्ता लेकर नहीं आता था। इसको लेकर आरोपी मां पर लड़की तलाशने का दबाव बनाता था।

हॉरर फिल्में देखने का आदी
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अब्दुल अहद फरहान हॉरर फिल्में देखने का आदी है। वह हर रोज मोबाइल पर डरावनी फिल्में देखता था। देर रात तक वह मोबाइल में फिल्में देखते रहता था। पूछताछ में उसने यह बात खुद कबूली कि मां की हत्या से पहले उसने हॉरर फिल्म देखी थी। इसके थोड़ी देर बाद मां से अपनी शादी के लिए बोला। मां के मना करने पर उसने हत्या कर दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights