
जबलपुर में अनियंत्रित होकर कार नहर में समा गई। जैसे-तैसे ड्राइवर ने कार का गेट खोला और अपनी जान बचा ली। वहीं आज सुबह स्थानीय लोगों ने कार को नहर में देखा तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम गौर के मंगेली हैं। जहां धनवंतरी नगर निवासी युवक आशीष तिवारी अपनी कार में अकेले काम से देर रात मंगेली जा रहा था। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिसके बाद युवक घबरा गया। आनन-फानन युवक ने कार का गेट खोला और तैरकर अपनी जान बचा ली। वहीं आज सुबह कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
See also बरामद:दो तस्करों से 200 इंजेक्शन जबलपुर में आरोपी के घर से सूअर मारने वाला बम, कारतूस और तलवार भी मिली
Powered by Inline Related Posts
Must watch बिना पति के बेटे को दिया जन्म भोपाल की सिंगल मॉम डिवोर्स के 7 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट
