Breaking News

एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 7 महीने में दूसरी बार बनीं मां

एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 7 महीने में दूसरी बार बनीं मां

मुंबई

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी को बधाई हो. आखिर वह 7 महीने बाद दूसरी बार मां जो बन गई हैं. देबीना बनर्जी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. गुरमीत चौधरी ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए पोस्ट शेयर की. देबीना के माथे को चूमते हुए की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. इस समय हम आप लोगों से सिर्फ प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं. हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में दस्तक दे चुकी है. आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें."

गुरमीत ने शेयर की पोस्ट
गुरमीत चौधरी की इस पोस्ट से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि उनकी नन्ही परी प्रिमैच्योर हुई हैं. कुछ दिनों पहले देबीना बनर्जी ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को बताया था कि वह बेबी के आने की खुशी में अस्पताल जाने के लिए अपना बैग पैक कर चुकी हैं. क्योंकि उन्हें सभी चीजें जल्दी करने की आदत है. हालांकि, फैन्स उनकी इस बात से समझ नहीं पाए थे कि बेबी प्रिमैच्योर होने वाली हैं.

     सेलेब्स दे रहे बधाई
गुरमीत चौधरी की पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं. सबसे पहला कॉमेंट एक्टर सोनू सूद का आया. उन्होंने कपल को बधाई दी. इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा, "याहू, बधाई. बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी." अपने इस कॉमेंट के जरिए कहीं न कहीं भारती सिंह ने भी दूसरे बेबी की इच्छा जाहिर कर दी है.

अप्रैल में दिया था पहली बेटी को जन्म
देबीना बनर्जी ने 3 अप्रैल को बेबी लिएना को जन्म दिया था. उनके जन्म के एक महीने बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस दौरान केवल देबीना बनर्जी ही नहीं, बल्कि गुरमीत चोधरी भी जमकर ट्रोल हुए थे. लोगों का कहना था कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी जो इस समय का कदम उठाया गया. अभी पहली बेबी की परवरिश पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.
गुरमीत-देबीना की लव स्टोरी
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की मुलाकात 'रामायण' जैसे एतिहासिक सीरियल के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ समय एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद शादी कर ली. शादी के 10 साल बाद देबीना को मां बनने का सुख मिला. दरअसल, कई कॉम्प्लीकेशन्स के चलते देबीना बनर्जी कन्सीव नहीं कर पा रही थीं. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज भी कराया. तब कहीं जाकर वह प्रेग्नेंट हुईं और बेटी लिएना का गुरमीत चौधरी संग इन्होंने इस दुनिया में स्वागत किया.

एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 7 महीने में दूसरी बार बनीं मां

मुंबई

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी को बधाई हो. आखिर वह 7 महीने बाद दूसरी बार मां जो बन गई हैं. देबीना बनर्जी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. गुरमीत चौधरी ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए पोस्ट शेयर की. देबीना के माथे को चूमते हुए की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. इस समय हम आप लोगों से सिर्फ प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं. हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में दस्तक दे चुकी है. आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें.”

हॉलिडे क्रूज पर 800 यात्रियों को हुआ कोरोना मचा हड़कंप, सिडनी में जहाज को रोकने का फैसला

See also  हिंदी में रिलीज के लिए तैयार कन्नड़ फिल्म'कांतारा'

गुरमीत ने शेयर की पोस्ट
गुरमीत चौधरी की इस पोस्ट से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि उनकी नन्ही परी प्रिमैच्योर हुई हैं. कुछ दिनों पहले देबीना बनर्जी ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को बताया था कि वह बेबी के आने की खुशी में अस्पताल जाने के लिए अपना बैग पैक कर चुकी हैं. क्योंकि उन्हें सभी चीजें जल्दी करने की आदत है. हालांकि, फैन्स उनकी इस बात से समझ नहीं पाए थे कि बेबी प्रिमैच्योर होने वाली हैं.

     सेलेब्स दे रहे बधाई
गुरमीत चौधरी की पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं. सबसे पहला कॉमेंट एक्टर सोनू सूद का आया. उन्होंने कपल को बधाई दी. इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा, “याहू, बधाई. बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी.” अपने इस कॉमेंट के जरिए कहीं न कहीं भारती सिंह ने भी दूसरे बेबी की इच्छा जाहिर कर दी है.

See also  सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश, KBC में बिग बी ने सुनाया किस्सा

अप्रैल में दिया था पहली बेटी को जन्म
देबीना बनर्जी ने 3 अप्रैल को बेबी लिएना को जन्म दिया था. उनके जन्म के एक महीने बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस दौरान केवल देबीना बनर्जी ही नहीं, बल्कि गुरमीत चोधरी भी जमकर ट्रोल हुए थे. लोगों का कहना था कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी जो इस समय का कदम उठाया गया. अभी पहली बेबी की परवरिश पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.
गुरमीत-देबीना की लव स्टोरी
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की मुलाकात ‘रामायण’ जैसे एतिहासिक सीरियल के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ समय एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद शादी कर ली. शादी के 10 साल बाद देबीना को मां बनने का सुख मिला. दरअसल, कई कॉम्प्लीकेशन्स के चलते देबीना बनर्जी कन्सीव नहीं कर पा रही थीं. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज भी कराया. तब कहीं जाकर वह प्रेग्नेंट हुईं और बेटी लिएना का गुरमीत चौधरी संग इन्होंने इस दुनिया में स्वागत किया.

See also  ऑस्कर नॉमिनेशन में भेजा गया कांतारा का नाम:RRR के साथ इस रेस में हुई शामिल
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights