Breaking News

इंस्टाग्राम ID से पुलिस को हत्यारे का चैलेंज:वारदात के बाद रोज आता है ऑनलाइन; 24 घंटे में बढ़े फॉलोअर्स 

इंस्टाग्राम ID से पुलिस को हत्यारे का चैलेंज:वारदात के बाद रोज आता है ऑनलाइन; 24 घंटे में बढ़े फॉलोअर्स 

इंस्टाग्राम ID से पुलिस को हत्यारे का चैलेंज:वारदात के बाद रोज आता है ऑनलाइन; 24 घंटे में बढ़े फॉलोअर्स  मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में हुई युवती की हत्या के बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस को लगातार चैलेंज कर रहा है। हत्या के बाद से ही आरोपी अपनी प्रेमिका की इंस्टाग्राम आईडी को चला रहा है। जिसमें अभी तक आरोपी ने करीब 4 से 5 पोस्ट और एक कबूलनामा वीडियो भी शेयर कर चुका है। हालांकि जैसे ही हजारों लोगों ने वीडियो को देखा तो आरोपी ने कुछ फोटो सहित वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया हैं। लगातार इंस्टाग्राम आईडी में एक्टिव होने के बाद आरोपी को लोगों के द्वारा सर्च किया जाने लगा हैं। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी शहर में अब तेजी से वायरल होने लगी हैं। 24 घंटे में बढ़े फॉलोअर्स, सर्च हो रही आईडी अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका का इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कबूल नामा वीडियो के बाद अभी तक 70 से 80 फॉलोअर्स आरोपी के बढ़ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हजारों लोग इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी को सर्च कर चुके हैं। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी इस तरह वायरल हो गई है कि लोग आरोपी की पोस्ट में कमेंट कर रहे हैं कि जब उसकी प्रेमिका की मौत हो गई है, तो इस तरह अजीबो-गरीब फोटो वीडियो अपलोड कर प्रेमिका की छवि धूमिल क्यों किया जा रहा है। आरोपी के ऑनलाइन आने का इंतजार करती रही पुलिस अपनी प्रेमिका का मर्डर करने के बाद फरार आरोपी अभिजीत पाटीदार पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी शनिवार को सुबह इंस्टाग्राम आईडी में ऑनलाइन भी आया था। आरोपी के ऑनलाइन आने के बाद पुलिस ने कई ठिकानों में दबिश दी। लेकिन आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। वहीं पुलिस आरोपी के ऑनलाइन आने का दिनभर इंतजार करती रही लेकिन आरोपी की तरफ से सुबह के बाद शाम तक इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी का कोई भी मूवमेंट देखने को नहीं मिला। पुलिस के द्वारा इंस्टाग्राम में निगरानी बरतने के बाद आरोपी अब चौकन्ना हो गया है। जबलपुर में शिल्पा झरिया की हत्या करने वाला अभिजीत पाटीदार हत्यारा ही नहीं, बल्कि एक नंबर का ठग था। जबलपुर में उसने सबसे पहले एक तेल व्यापारी को अपना निशाना बनाया। जबलपुर के गलगला में रहने वाले तेल शक्कर के व्यापारी के पास वह पहली बार पहुंचा और उसने 10 अगस्त 2022 को 40 हजार रुपए का सामान लिया, इसके बाद 11 अगस्त को 60 हजार रुपए 12 अगस्त को 80 हजार रुपए ,13 अगस्त को एक लाख ऐसे करते हुए उसने 20 अगस्त तक रोजाना शक्कर और तेल खरीद। उसके बाद थोक तेल व्यापारी मनीष कुमार को अपना शिकार बनाते हुए 8 लाख 60 हजार रुपए का माल खरीदा। यह कह दिया कि कुछ देर में मैं आपको आर.टी.जी.एस कर रहा हूं। व्यापारी मनीष कुमार अभिजीत पाटीदार के झांसे में आ गया और उसने पूरा सामान उसे दे दिया। इसके बाद फिर अभिजीत पाटीदार का मोबाइल बंद हो गया। मौके पर मनीष जब पहुंचे तो चेरीताल स्थित अभिजीत पाटीदार की दुकान बंद थी। इसके बाद उन्होंने फिर कोतवाली थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। इन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। युवती अभिजीत की प्रेमिका थी, लेकिन फोटो में उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा है। यानी वह शादीशुदा थी। हालांकि इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ओला संचालक रवि कुमार को भी अभिषेक पाटीदार ने इतने प्यार से ठगा की आज भी वह सदमे में हैं। ओला टैक्सी संचालक रवि कुमार ने बताया कि 8 अगस्त 2022 को अभिजीत पाटीदार ने ओला टैक्सी बुक करवाई थी। उसे बस स्टैंड से शारदा चौक रवि ले गया, रवि के ओला का किराया 163 बना लेकिन उसने 200 रुपए दिया। इसके बाद फिर अगले दिन अनमोल होटल से रवि कुमार ने अपनी ओला टैक्सी में उसे चेरीताल ले गया। अभिजीत ने रवि कुमार को कुछ इस तरह से इंप्रेस कर लिया कि वह उसके झांसे में आ गया। अभिजीत पाटीदार के साथ हमेशा आदित्य विश्वकर्मा नाम का युवक भी साथ चलता था।
मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में हुई युवती की हत्या के बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस को लगातार चैलेंज कर रहा है। हत्या के बाद से ही आरोपी अपनी प्रेमिका की इंस्टाग्राम आईडी को चला रहा है। जिसमें अभी तक आरोपी ने करीब 4 से 5 पोस्ट और एक कबूलनामा वीडियो भी शेयर कर चुका है। हालांकि जैसे ही हजारों लोगों ने वीडियो को देखा तो आरोपी ने कुछ फोटो सहित वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया हैं। लगातार इंस्टाग्राम आईडी में एक्टिव होने के बाद आरोपी को लोगों के द्वारा सर्च किया जाने लगा हैं। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी शहर में अब तेजी से वायरल होने लगी हैं।

जबलपुर में साइको मुक्केबाज की दहशत:कभी मुक्का तो कभी बरसाता है राड, महिलाओं को बनाता हैं टारगेट

24 घंटे में बढ़े फॉलोअर्स, सर्च हो रही आईडी

अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका का इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कबूल नामा वीडियो के बाद अभी तक 70 से 80 फॉलोअर्स आरोपी के बढ़ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हजारों लोग इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी को सर्च कर चुके हैं। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी इस तरह वायरल हो गई है कि लोग आरोपी की पोस्ट में कमेंट कर रहे हैं कि जब उसकी प्रेमिका की मौत हो गई है, तो इस तरह अजीबो-गरीब फोटो वीडियो अपलोड कर प्रेमिका की छवि धूमिल क्यों किया जा रहा है।

See also  24 घंटे के अंदर आपसी रंजिंश पर बलवा कर तोडफोड कर बुलेरो में आग लगाकर जलाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया जेल में निरूद्ध By manu Mishra 7July 2022

साली की शादी में नाचते-नाचते जीजा की मौत, VIDEO:सरकारी स्कूल में फिजिकल ट्रेनर थे, हार्ट अटैक से 5 सेकंड में जान गई

आरोपी के ऑनलाइन आने का इंतजार करती रही पुलिस

अपनी प्रेमिका का मर्डर करने के बाद फरार आरोपी अभिजीत पाटीदार पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी शनिवार को सुबह इंस्टाग्राम आईडी में ऑनलाइन भी आया था। आरोपी के ऑनलाइन आने के बाद पुलिस ने कई ठिकानों में दबिश दी। लेकिन आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। वहीं पुलिस आरोपी के ऑनलाइन आने का दिनभर इंतजार करती रही लेकिन आरोपी की तरफ से सुबह के बाद शाम तक इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी का कोई भी मूवमेंट देखने को नहीं मिला। पुलिस के द्वारा इंस्टाग्राम में निगरानी बरतने के बाद आरोपी अब चौकन्ना हो गया है।

See also  नौकरी लगाने के नाम पर 53 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हिमांशू यादव पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर में शिल्पा झरिया की हत्या करने वाला अभिजीत पाटीदार हत्यारा ही नहीं, बल्कि एक नंबर का ठग था। जबलपुर में उसने सबसे पहले एक तेल व्यापारी को अपना निशाना बनाया। जबलपुर के गलगला में रहने वाले तेल शक्कर के व्यापारी के पास वह पहली बार पहुंचा और उसने 10 अगस्त 2022 को 40 हजार रुपए का सामान लिया, इसके बाद 11 अगस्त को 60 हजार रुपए 12 अगस्त को 80 हजार रुपए ,13 अगस्त को एक लाख ऐसे करते हुए उसने 20 अगस्त तक रोजाना शक्कर और तेल खरीद।

उसके बाद थोक तेल व्यापारी मनीष कुमार को अपना शिकार बनाते हुए 8 लाख 60 हजार रुपए का माल खरीदा। यह कह दिया कि कुछ देर में मैं आपको आर.टी.जी.एस कर रहा हूं। व्यापारी मनीष कुमार अभिजीत पाटीदार के झांसे में आ गया और उसने पूरा सामान उसे दे दिया। इसके बाद फिर अभिजीत पाटीदार का मोबाइल बंद हो गया। मौके पर मनीष जब पहुंचे तो चेरीताल स्थित अभिजीत पाटीदार की दुकान बंद थी। इसके बाद उन्होंने फिर कोतवाली थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

See also  जबलपुर जिला कोर्ट के बाहर चाकूबाजी:पेशी पर आए युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। इन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। युवती अभिजीत की प्रेमिका थी, लेकिन फोटो में उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा है। यानी वह शादीशुदा थी। हालांकि इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ओला संचालक रवि कुमार को भी अभिषेक पाटीदार ने इतने प्यार से ठगा की आज भी वह सदमे में हैं। ओला टैक्सी संचालक रवि कुमार ने बताया कि 8 अगस्त 2022 को अभिजीत पाटीदार ने ओला टैक्सी बुक करवाई थी। उसे बस स्टैंड से शारदा चौक रवि ले गया, रवि के ओला का किराया 163 बना लेकिन उसने 200 रुपए दिया। इसके बाद फिर अगले दिन अनमोल होटल से रवि कुमार ने अपनी ओला टैक्सी में उसे चेरीताल ले गया। अभिजीत ने रवि कुमार को कुछ इस तरह से इंप्रेस कर लिया कि वह उसके झांसे में आ गया। अभिजीत पाटीदार के साथ हमेशा आदित्य विश्वकर्मा नाम का युवक भी साथ चलता था।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights