Breaking News

नकली जेवर देकर झटके सवा लाख करदी 420 By manu Mishra 31may,2022

 नकली जेवर देकर झटके सवा लाख  करदी 420

By manu Mishra 31may,2022

                     

जबलपुर । सदर मेन रोड स्थित ज्वैलरी शॉप के संचालक को तीन युवकों ने मिलकर नकली जेवरों में सोने की परत चढ़ाकर असली बताते हुए सवा लाख का चूना लगा दिया। आरोपी पुराने परिचित थे, इसलिए दुकानदार ने बिना पड़ताल के विश्वास में आकर जेवर के बदले पैसे दे दिए थे, लेकिन जब

जबलपुर । सदर मेन रोड स्थित ज्वैलरी शॉप के संचालक को तीन युवकों ने मिलकर नकली जेवरों में सोने की परत चढ़ाकर असली बताते हुए सवा लाख का चूना लगा दिया। आरोपी पुराने परिचित थे, इसलिए दुकानदार ने बिना पड़ताल के विश्वास में आकर जेवर के बदले पैसे दे दिए थे, लेकिन जब

  जबलपुर । सदर मेन रोड स्थित ज्वैलरी शॉप के संचालक को तीन युवकों ने मिलकर नकली जेवरों में सोने की परत चढ़ाकर असली बताते हुए सवा लाख का चूना लगा दिया। आरोपी पुराने परिचित थे, इसलिए दुकानदार ने बिना पड़ताल के विश्वास में आकर जेवर के बदले पैसे दे दिए थे, लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो उसने थाने में शिकायत दी। कैंट पुलिस ने बताया कि गणेश चौक गली नंबर 6 निवासी आरके ज्वैलर्स के संचालक प्रमेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी दुकान के सामने राजेश चाय वाले का ठेला है। जहाँ अशोक उर्फ बाबा विगत कई सालों से काम कर रहा है। इसलिए वह अशोक को अच्छी तरह पहचानता था। 15 दिसम्बर 2021 को अशोक उर्फ बाबा संजय चांदवानी के साथ दुकान में आया और एक

See also  दैनिक राशिफल आज का राशिफल शनिवार, 24 जुलाई, 2021 Daily Horoscope Today's Horoscope , SaturdayJuly 24, 2021 श्रमवीर भारत न्यूज़ /एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र 24जुलाई2021/

अंगूठी दिखा कर बोला कि यह सोने की है, इसे बेचना है। प्रमेश के अनुसार वजन करने के बाद उसने अशोक से अंगूठी की रसीद व बिल माँगे तो उसने ढूँढ़कर देने के लिए कहा और 38 हजार रुपए लेकर चला गया। उसी दिन शाम को अशोक और संजय अपने दोस्त विक्की चांदवानी को लेकर आए और पैसों की बहुत जरूरत होने का हवाला देते विक्की की सोने की चेन बेचने के लिए कहा। प्रमेश ने विक्की से भी बिल और रसीद माँगी लेकिन उसने भी घर में रसीद ढूँढकर पहुँचाने की बात कही, प्रमेश के अनुसार अशोक, संजय और विक्की तीनों उसके पुराने परिचित थे। इसलिए उन्होंने विक्की को भी 87 हज़ार रुपए दे दिए। लेकिन 17 दिसम्बर को प्रमेश ने अंगूठी और चेन को काटकर चैक किया तो दोनों नकली निकलीं, उनमें सोने की परतें चढ़ी हुई थीं 

See also  साउथ चाइना सी में बढ़ा तनाव


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cedxAAq-lok?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights