Breaking News

चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 बटनदार चाकू जप्त

घर पर पत्थर फेंकने से मना करने की बात को लेकर चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 बटनदार चाकू जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-

1. अमन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 19 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला सेठी नगर गोरखपुर

2. चेतन उर्फ शिवा यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 साल निवासी एन.सी किराना गढ़ा

3. अब्बु उर्फ अभय राकेसिया पिता संतोष राकेसिया उम्र 19 साल निवासी बदनपुर शक्तिनगर गढ़ा

4. मोनू उर्फ पिन्ना गोस्वामी पिता मुन्ना गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी महेश किराना के पास शक्तिनगर गढ़ा

5. गबरू उर्फ एनोस दयाल पिता टेनिसन दयाल उम्र 22 साल निवासी जोगनी मंदिर के पास छापर गोरखपुर

चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 बटनदार चाकू जप्त

*’जप्ती ’ -* 2 बटनदार चाकू

घटना का विवरण- थाना गढा में दिनॉक 13-11-22 की रात्रि में मेडिकल से सूचना मिली थी कि सैनिक सोसाइटी दानव बाबा के पीछे झगड़ा में घायल होने के कारण आदित्य मरावी एवं सौरभ रजक को भर्ती कराया गया है, सूचना पर मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को सौरभ रजक उम्र 15 साल निवासी दानव बाबा सैनिक सोसायटी एवं आदित्य मरावी पिता रवि मरावी उम्र 16 साल निवसी दानव बाबा सैनिक सोसाइटी थाना गढ़ा के उपचारार्थ भर्ती मिले, पूछताछ पर आदित्य मरावी ने बताया कि वह मजदूरी करता है , दिनांक 13.11.2022 के रात्रि करीब 08-30 बजे वह एवं सौरभ रजक ,रामू परते के घर के पास मे खड़े थे तभी कुछ लड़के घरो पर पत्थर फेंक रहे थे तो उसने कहा घऱ पर पत्थर क्यों फेंक रहे हो इसी बात पर गबरू , अब्बू , चेतन आये और उसे एवं सौरभ रजक को गालिया देने लगे हम दोनो ने गाली देने से मना किया तो तीनो उससे लिपट गये और वाद विवाद करने लगे तथा गबरू ने जान से मारने की नियत से चाकू से उसकी दोनो जाँघो व बाये हाथ की कोहनी मे हमला कर चोट पहुंचा दी तभी अमन और मोनू भी आ गये जिन्होंने सौरभ रजक पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर पेट मे दाहिने तरफ चोट पहुंचा दी आसपास के लेाग बीच बचाव करने आये तो सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 802/2022 धारा 294,324,307,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

See also  नकली जेवर देकर झटके सवा लाख करदी 420 By manu Mishra 31may,2022

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से)* द्वारा घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुऐ आरोपियो की पतासाजी कर शीघ्र गिरफतारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक केन्ट श्री शंशाक (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई ।

अमिताभ बच्चन के पेट डॉग का हुआ निधन:सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशल पोस्ट, फैंस ने जताया दुख

गठित ठीम को तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 16.11.2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली अमन चक्रवर्ती अपने घर के पास खडा है, सूचना पर अमन के घर के पास दबिश दी गयी जहॉ खडा अमन पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाने लाकर सघन पूछताछ की जिसने चेतन, अब्बू, मोनू, गबरू के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया एवं बताया कि उसके साथी चेतन, अब्बू, मोनू, गबरू बदनपुर पहाडी में छिपे हुऐ है। बदनपुर पहाडी मे दबिश देते हुये चेतन, अब्बू एवं मोनू तथा गबरू को अभिरक्षा में लेते हुये घटना के संबंध मे पूछताछ किया जिन्होने उक्त घटना दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू दानव बाबा मंदिर के पीछे झाडियो मे फेंक देना बताये, आरोपियांे की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 चाकू जप्त करते हुये सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफतार किया गया।

See also  भेड़ाघाट पुलिस की कार्यवाही, 6 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 7 लाख रूपये के जप्त

Must read ???? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक:BJP बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

*उल्लेखनीय भूमिका’* -आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, सउनि पी एल बंसल आरक्षक सचिन, अश्विनी द्विवेदी, संतोष जाट, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल,आदित्य, की सराहनीय भूमिका रही ।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights