ये लो रेलवे स्टेशन से पुलिस की बाइक चुरा ले गया चोर:बाइक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सिविल लाइन पुलिस तलाश रही हैं चोर को
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से बाइक चोरी करने वाले एक युवक की तस्वीर सामने आई हैं। अज्ञात चोर डी.एस.पी के ड्राइवर की बाइक को चुरा ले गया था, जिसकी तस्वीर स्टेशन के पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हुई हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस अब तस्वीर के सहारे चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव बे बताया कि करीब चार दिन पहले पुलिस आरक्षक चंचल पटेल प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर अपनी बाइक रखकर ट्रेन से किसी काम से गया था। अगले दिन जब लौटकर आया तो उसे बाइक नही मिली जिसकी शिकायत उसने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई। अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस के हाथों आरोपी का सी.सी.टी.वी फूटेज हाथ लगा हैं। जिसके सहारे पुलिस चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
चोर सी.सी.टी.वी फूटेज में दिख रहा हैं कि कितनी आसानी से वह बाइक लेकर जा रहा हैं। आरोपी बैग टांगा हुआ था। बाइक को लेकर जाते वक्त चोर थोड़ी देर के लिए रुका और फिर चलता बना। बहरहाल सिविल लाइन थाना पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई हैं।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



