Breaking News

ये लो रेलवे स्टेशन से पुलिस की बाइक चुरा ले गया चोर:बाइक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सिविल लाइन पुलिस तलाश रही हैं चोर को

ये लो रेलवे स्टेशन से पुलिस की बाइक चुरा ले गया चोर:बाइक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सिविल लाइन पुलिस तलाश रही हैं चोर को

जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से बाइक चोरी करने वाले एक युवक की तस्वीर सामने आई हैं। अज्ञात चोर डी.एस.पी के ड्राइवर की बाइक को चुरा ले गया था, जिसकी तस्वीर स्टेशन के पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हुई हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस अब तस्वीर के सहारे चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

कुछ मिनट में:अक्षय खन्ना लेकर आए हैं दृश्यम 2 में ट्विस्ट, बेहतरीन डायलॉग, सुपर सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर है फिल्म

See also  घमापुर पुलिस का जुए के फड़ो पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव बे बताया कि करीब चार दिन पहले पुलिस आरक्षक चंचल पटेल प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर अपनी बाइक रखकर ट्रेन से किसी काम से गया था। अगले दिन जब लौटकर आया तो उसे बाइक नही मिली जिसकी शिकायत उसने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई। अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस के हाथों आरोपी का सी.सी.टी.वी फूटेज हाथ लगा हैं। जिसके सहारे पुलिस चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

नाबालिग15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:तीन दिन पहले नाबालिग का हुआ था अपहरण, पुलिस ने तलाश कर बाल निकेतन में रखा था 

See also  पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने एन.एस.ए. के तहत एक और शातिर बदमाश दीपक उर्फ चपटा वंशकार के विरूद्ध जारी किया वारंट By manu Mishra shramveerbharat news 20, august,2022

चोर सी.सी.टी.वी फूटेज में दिख रहा हैं कि कितनी आसानी से वह बाइक लेकर जा रहा हैं। आरोपी बैग टांगा हुआ था। बाइक को लेकर जाते वक्त चोर थोड़ी देर के लिए रुका और फिर चलता बना। बहरहाल सिविल लाइन थाना पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights