जबलपुर जिला कोर्ट के बाहर चाकूबाजी:पेशी पर आए युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
जबलपुर की जिला कोर्ट के बाहर पेशी में आए एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल युवक का नाम सत्यम है जो कि इन्द्रा नगर रांझी का निवासी है, घटना के बाद सत्यम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, वहीं सूचना पर ओमती थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची है जहां घायल युवक से पूछताछ की जा रही है।
घायल युवक सत्यम के साथी बंशी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ जिला कोर्ट पेशी में आया था, शाम को जब वह सत्यम के साथ बाइक में इन्द्रा नगर जा रहा था तभी जिला कोर्ट के गेट नंबर तीन के बाहर निहाल अपने दस से बारह साथियों के साथ आया और विवाद करने लगा इसी दौरान निहाल और उसके साथियों ने चाकू और बंदूक की बट से हमला कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया। चाकू सत्यम को कमर में लगी है, जबकि बंदूक की बट से उसका सिर फट गया है। घायल सत्यम का अभी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ओमती थाना पुलिस को सत्यम के साथी बंशी ने बताया कि निहाल से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है , इसी वजह से उस पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने भागते-भागते हवाई फायरिंग भी की है। फिलहाल पुलिस ने सत्यम की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहें है। बताया जा रहा है कि सत्यम और निहाल का सट्टे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। आज भी उस पर घात लगाकर हमला किया गया है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



