Breaking News

इसको विज्ञान कहें या फिर चमत्कार! 30 साल तक फ्रीज रहे भ्रूण से हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

इसको विज्ञान कहें या फिर चमत्कार! 30 साल तक फ्रीज रहे भ्रूण से हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

इस भ्रूण को 22 अप्रैल 1992 को जमा किया गया था. तब से लगभग तीन दशकों तक वो तरल नाइट्रोजन में शून्य से लगभग 200 डिग्री नीचे एक प्रोपेन टैंक की तरह दिखने वाले छोटे डिब्बे में बंद रहा.

इसको आप आश्चर्य भी मान सकते हैं या फिर विज्ञान के बढ़ते कदम. हर इंसान का सपना होता है मां-बाप बनने का. लेकिन आज तक क्लाइमेट चेंज, खान-पान और बदलती जीवन शैली के कारण प्रेग्नेंसी में बुरा प्रभाव डाला है. लेकिन साइंस की बदौलत आज भी पूरे विश्व में लाखों ऐसे लोग हैं जिनको मां-बाप बनने का सुख मिला है. कुछ हफ्ते पहले राहेल और फिलिप रिडवे से जुड़वा बच्चे पैदा हुए. लेकिन ये तो कई अजूबा नहीं है फिर इसकी इतनी चर्चा क्यों? दरअसल, 1992 में एक भ्रूण को फ्रोज किया गया. इसके तीन दशक बाद उस भ्रूण से दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है.

जबलपुर जिला कोर्ट के बाहर चाकूबाजी:पेशी पर आए युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

See also  यहां मरने के बाद इंसानों के शरीर की बनाई जाती है खाद! वजह भी जानिए ऐसा क्यों किया जाता है

नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर (National Embryo Donation Center) के अनुसार 31 अक्टूबर को जन्मी लिडा और टिमोथी रिडवे का जन्म सबसे लंबे समय तक फ्रोजन एम्ब्रियो (भ्रूण) से हुआ. इससे पहले का रिकॉर्ड मौली गिब्सन का था जो 2020 में एक भ्रूण से पैदा हुआ था जो लगभग 27 वर्षों से फ्रोज किया गया था. मौली की बहन 24 साल तक फ्रीज किए गए भ्रूण से पैदा हुई थी. यह संभव है कि पुराने जमे हुए भ्रूण का उपयोग किया गया हो. हालांकि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन प्रजनन तकनीकों के आसपास सफलता दर और डेटा को ट्रैक करता है, लेकिन यह ट्रैक नहीं करता है कि भ्रूण कितने समय तक फ्रोज किया गया है. लेकिन एक भी पुराने भ्रूण का कोई सबूत नहीं है जिससे किसी का जीवित जन्म हुआ हो.

दंपत्ति के पहले से हैं चार बच्चे

फिलिप रिडवे ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपने नवजात शिशुओं को पोर्टलैंड ओरेगन के बाहर अपने घर में रखा है. जब ईश्वर ने लुदिया और तीमुथियुस को जीवन दिया तब मैं 5 वर्ष का रहा हूंगा. भगवान तब से उसके जीवन की रक्षा करा है. ऐसा फिलिप ने इसलिए कहा कि इस भ्रूण को 1992 में फ्रीज किया गया था और तब फिलिप की उम्र पांच साल की रही होगी. उसने आगे कहा कि एक मायने में वे हमारे सबसे पुराने बच्चे हैं भले ही वो हमारे सबसे छोटे बच्चे हैं. Ridgeways के चार अन्य बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8, 6, 3 और लगभग 2 है.

See also  सच साबित हुई दादा की भविष्यवाणी, 18 साल के पोते ने लॉटरी में जीते 8 करोड़ रुपये

1992 में जमा किया था भ्रूण

इस भ्रूण को 22 अप्रैल 1992 को जमा किया गया था. तब से लगभग तीन दशकों तक वो तरल नाइट्रोजन में शून्य से लगभग 200 डिग्री नीचे एक प्रोपेन टैंक की तरह दिखने वाले छोटे डिब्बे में बंद रहा. भ्रूणों को 2007 तक वेस्ट कोस्ट पर प्रजनन प्रयोगशाला में रखा गया था, जब इन्हें दान वाले कपल ने नॉक्सविल में राष्ट्रीय भ्रूण दान केंद्र को भ्रूण दान किया था. रिडवेज़ के डॉक्टर डॉ जॉन गॉर्डन ने कहा नॉक्सविल के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए टैंकों में पांच भ्रूणों को रातोंरात रखा गया था.

See also  इस ट्रैक पर चारों ओर से आती है ट्रेनें फिर भी नहीं होता एक्सीडेंट;देखकर घूमेगा सिर

इंडोनेशिया में भूकंप, 56 की मौत:700 से ज्यादा घायल; दहशत में लोगों ने इमारतें खाली कीं

कैसे उपयोग होता है भ्रूण

फिलिप ने कहा कि हमारे दिमाग में कभी भी बच्चों की एक निश्चित संख्या नहीं थी. हमने हमेशा सोचा है कि हमारे पास उतने ही होंगे जितने भगवान हमें देना चाहते हैं. जब हमने भ्रूण गोद लेने के बारे में सुना तो हमने सोचा कि हम ऐसा कुछ करना चाहते हैं. जब लोग आईवीएफ से गुजरते हैं, तो वे जितना उपयोग करते हैं उससे अधिक भ्रूण पैदा कर सकते हैं। अतिरिक्त भ्रूणों को भविष्य में उपयोग के लिए संरक्षित किया जा सकता है. इसका उपयोग प्रजनन चिकित्सा के विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए अनुसंधान या प्रशिक्षण के लिए दान किया जा सकता है. इसके अलावा उन लोगों को दान किया जा सकता है जो बच्चे पैदा करना चाहते हैं.

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights