सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 6 हजार 230 रूपये जप्त
By manu Mishra
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/ अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार 230 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव साहू ने बताया कि आज दिनॉक 24-5-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती कजरवारा में एक युवक सट्टा लिख रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं गोराबाजार की टीम द्वारा कजरवारा नई बस्ती मे दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक सट्टा लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गनेश उर्फ गन्नू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी नई बस्ती कजरवारा गोराबाजार बताया जिससे 7 सट्टा पट्टी एवं लगवाड़ी रकम 6230 जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, राममिलन चक्रवर्ती आरक्षक सतीष डेहरिया, शशांक तिवारी एवं थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक विनय की सराहनीय भूमिका रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



