8000 रूपये के फरार उद्घोषित इनामी आरोपी आरिफ को थाना माढ़ोताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
By manu Mishra 14 July 2022
![]() |
| प्रतिकात्मक फ़ोटो |
घटना विवरण- दिनाँक 21/02/2022 को सोमेश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी गली नं.01 राजीव गाँधी नगर थाना माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनाँक 21/02/2022 के शाम 06.30 बजे पने घर राजीव गाँधी नगर से वह अकेला अपनी कार क्र. एमपी 20-सी.के.-6493 से बडकुल होटल के सामने रोड़ से इंडियन काफी हाउस के सामने से निकलकर दीनदयाल चौराहे का गोल चक्कर काटकर दमोहनाका जा रहा था । जैसे ही शाम करीब 06.50 बजे दीनदयाल चौक के गोले के पास चक्कर काटकर दमोहनाका की ओर बढा तभी दो अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा से उसकी कार को ओवरटेक कर उसकी कार की ड्राइविंग सीट की तरफ से ओवरटेक कर करीब कार से 3-4 मीटर आगे गये और चलती हुई एक्टिवा में पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने किसी छोटे हथियार से कार में फायरिंग कर दी । फायरिंग की आवाज सुनाई दी, उसने अपनी कार से एक्टिवा का पीछा पचौरी पेट्रोल पम्प तक किया । फायरिगं करने वाले एक्टिवा से दमोहनाका की ओर भाग गये फिर वह अपनी कार लेकर थाना विजयनगर पहुँचा जहाँ देखा कि फायरिंग से उसकी कार के ड्राइविंग गेट को खोलने वाले हैंडल के पास ऊपर गोली लगी है । थाना माढ़ोताल में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रं. 141/2022 धारा 336 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपी आरिफ मंसूरी की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक (शहर-दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पन्नी मोहल्ला थाना अधारताल में दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अंकित सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष बताया , घटना के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने पर अंकित सोनी ने दिनाँक 21/02/2022 को दीनदयाल चौक पर अपने साथी प्रहलाद कोष्टा के साथ सोमेश तिवारी पर गोली चलाना स्वीकार किया अंकित सोनी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त करते हुये दूसरे आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए गली नं.06 शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर में दबिश देते हुये आरोपी प्रहलाद कोष्टा पिता स्व.अशोक कोष्टा उम्र 19 वर्ष निवासी शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक को अपने दोस्त अंकित सोनी के साथ दीनदयाल चौक पर कार सवार सोमेश तिवारी पर गोली चलाने की घटना में शामिल होना बताया जिसके घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा क्रमंाक एमपी 20 एसई 2856 एवं एक मोबाईल जप्त किया गया ।
आरोपी अंकित सोनी तथा प्रहलाद कोष्टा से घटना के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चारखंभा निवासी एक व्यक्ति ने दोनों को सोमेश तिवारी से दीनदयाल चौक पर मिलवाया था । सोमेश तिवारी ने बोला कि मुझ पर फायरिंग करना है पिस्टल व कारतूस मैं तुमको दे दूँगा । दिनाँक 08/01/2022 को सोमेश तिवारी दोनों को अपने बड़े पिता रामचरण तिवारी का घर दिखाने जिला सागर देवरी ले गया था । करीब 15 दिन के बाद सोमेश तिवारी ने आईटीआई के पास खाली मौदान में दोनों का बुलाकर अपनी कार में बैठाकर एक पिस्टल व कारतूस दिया और बोला कि इसी से काम करना है इस काम के 50 हजार रूपये देने की बात की तथा कहा कि मेरे ऊपर ऐसे फायर करना कि मुझे गोली हाँथ में लगे ज्यादा कही न लगे। इस काम करने के लिए सोमेश तिवारी के द्वारा 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। इसके बाद सोमेश तिवारी ने बोला कि यदि पुलिस पकड़े तो मेरे बड़े पापा रामचरण तिवारी व उनके लड़के ब्रजेश तिवारी, जगदीश पांडे का नाम बता देना। पुलिस जब भी पकड़ेगी और जेल भेजेगी तो मैं तुम्हारी 15-20 दिन में जमानत करवा दूँगा ।
योजना के अनुसार दोनों सोमेश तिवारी के घर के पास से रैकी कर रहे थे जैसे ही सोमेश तिवारी अपनी सफेद रंग की कार से दीनदयाल चौक के पास आया वही पुल के पास दोनो ने ओवर टेक कर सोमेश तिवारी की कार में दो फायर किए, तीसरा फायर करने वाले थे लेकिन मैग्जीन खराब हो गई उसके बाद दोनो वहाँ से निकलकर अपने-अपने घर चले गए ।
घटना का खुलासा होने पर प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,427,120बी,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट बढ़ाई बढाते हुये तीनों आरोपियेां अंकित सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला थाना अधारताल जबलपुर एवं प्रहलाद कोष्टा पिता स्व. अशोक कोष्टा उम्र 19 वर्ष निवासी गली नं.06 शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर तथा सोमेश तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी गली नं.01 राजीव गाँधी नगर थाना माढ़ोताल को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी थी।,
’मामले में फरार आरोपी आरिफ मंसूरी घटना दिनांक 21/02/2022 से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 8,000/-रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी।
फरार आरोपी आरिफ की तलाश हेतु दबिश दी जा रही थी,। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर फरार आरोपी आरिफ मंसूरी पिता रमजान मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी जिलानी मास्टर की गली थाना गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये दिनांक 13/07/2022 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।’
*’उल्लेखनीय भूमिका* ’ – फारर आरोपी आरिफ मंसूरी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरी यदुवंश मिश्रा, सउनि दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, आरक्षक कपिल कौरव, सुदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



