अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार , 60 लीटर कच्ची एवं 14 पाव देशी शराब जप्त
By manu Mishra May22
थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह ने बताया कि दिनांक 21-5-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुसाहिद खान निवासी तकिया मोहल्ला कटंगी का अपने मकान की दहलान में भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ घर के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुसाहिद खान उम्र 32 वर्ष निवासी तकिया मोहल्ला कटंगी बताया जो अपने मकान की दहलान में चार प्लास्टिक की कुप्पी में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये की रखे मिला जिस्रे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अमृत गिरी, प्रधान आरक्षक उदयप्रताप, आरक्षक राघवेन्द्र, सैनिक कमलेश, शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।
थाना गोरखपुर में दिनांक 21-5-22 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली पीपल मोहल्ला में बबला सिंह अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बेच रहा है एव वहीं पर ग्राहकोें को इकट्ठा करके शराब पिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखुपर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर बबला सिंह घर के सामने एक पालीथीन मे शराब रखकर एव गिलास मे डालकर ग्राहकों को शराब पिला रहा था , ग्राहक पुलिस केा देखकर भाग गये, बबला को घेराबंदी कर पकड़ते हुये आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 14 पाव , 5 डिस्पोजल गिलास , 10 पानी पाउच एवं एक प्लास्टिक का मग तथा बिक्री के 8 हजार 220 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी केा शराब पिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, राधेश्याम, आरक्षक मुकुल गौतम एंव थाना गोरखपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक हरकबहादुर थापा, आरक्षक रत्नेश राय, दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



