Breaking News

बारिश मे भीगते हुए बच्चों को मनाने पहुँचे कलेक्टर:बारिश के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे स्कूली बच्चे, नहीं माने कलेक्टर की बात बच्चे By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 15 ,8,2022

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

तेज बारिश मे भीगते हुए बच्चों को मनाने पहुँचे कलेक्टर:बारिश के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे स्कूली बच्चे, नहीं माने कलेक्टर की बात बच्चे

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 15 ,8,2022


    जबलपुर पुलिस ग्राउंड मे 15 अगस्त का कार्यक्रम भारी बारिश के बीच चल रहा था। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य अधिकारी बारिश के बीच बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। बच्चे बारिश मे भीग रहे थे यह देख कर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी बारिश में बच्चों को भिगता देख बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतर आए और बच्चों से अपना कार्यक्रम रद्द करने की अपील की।

    See also  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों की करायी जा रही है चैकिंग By manu Mishra shramveer Bharat news 14 ,8,2022

    पुलिस ग्राउंड मे 15 अगस्त के कार्यक्रम में आज एक बार फिर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी का बच्चों के प्रति स्नेह देखने को मिला। कलेक्टर भारी बारिश में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए। बच्चों को बारिश में भीगता हुआ देख कलेक्टर बिना छतरी लगाए मैदान में उतरे। कलेक्टर को बारिश में भीगता हुआ देख कर्मचारियों ने छतरी लेकर दौड़ लगा दी। लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से इंकार कर दिया। और बारिश में भीगते हुए बच्चों से बात की। कर्मचारी कलेक्टर के अगल-बगल ही छतरी लेकर खड़े थे लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से साफ इनकार कर दिया। बारिश के चलते कलेक्टर बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर के लाख समझाने के बाद भी जोश से भरे बच्चों ने कार्यक्रम रद्द करने से इंकार कर दिया,और बारिश के बीच ही बच्चों ने अपना कार्यक्राम जारी रखा।

    See also  रायपुर एयरपोर्ट से मिलेंगी 5 फ्लाइट्स, जानें कितना होगा किराया और क्या है नया शेड्यूल

    दरअसल 15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री जबलपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में करने पहुंचे थे इसी दौरान भारी बारिश होने लगी। कलेक्टर के बाद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने भी बच्चों को बारिश देखते हुए कार्यक्रम रद्द करने की अपील की लेकिन देश भक्ति से लबरेज बच्चों ने अपना कार्यक्रम जारी रखा और बारिश में भीगते हुए अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

    Facebook
    Twitter
    LinkedIn

    Related Posts

    Verified by MonsterInsights