पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर बदमाश द्वारा कब्जा की हुई शासकीय भूमि कब्जामुक्त
By manu Mishra May22,2022
बदमाश सुरेश कनौजिया जिसके हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा थाना कुण्डम चौकी बघराजी अंतर्गत 1800 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत 75 लाख है पर कब्जा कर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए अवैध ढाबा एवं तलघर को जमींदोज करते हुए शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त
मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 22.05.2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ इलैयाराजा टी (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सुरेश कनौजिया पिता मन विश्राम कनौजिया जो कि अपराध प्रवृत्ति का है जिसके के विरुद्ध थाना कुंडम की चौकी बघराजी में हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआ एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है जिसके द्वारा बघराजी कुंडम मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बघराजी के खसरा नंबर 501/1 रकवा 18.17 हेक्टेयर भूमि मे से 1800 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत 75 लाख रूपये है पर कब्जा कर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए अवैध ढाबा एवं तलघर को जमींदोज करते हुए शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार, कुंडम तहसीलदार श्री प्रदीप कौरव, थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम, चौकी प्रभारी बघराजी सुश्री आरती मण्डलोई एवं पटवारी श्री संदीप यादव, पटवारी श्री मदन सिंह परस्ते तथा थाना रांझी, थाना मझगंवा थाना खमरिया का पुलिस बल, एवं ग्राम कोटवार नरेश दहिया, रघुवीर सिंह, दिन्नू यादव सहित अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।
ये विडियो देखिए,👇