Breaking News

दो माह फर्जी420 पत्रकार गैंग का इनामी आरोपी गिरफ्तार दो माह से था फरार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

 फर्जी420 पत्रकार गैंग का इनामी आरोपी गिरफ्तार दो माह से था फरार

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी


मदन महल सहित अन्य थानों में फर्जी पत्रकार गिरोह के एक दर्जन से अधिक के खिलाफ 8 मामले दर्ज किए गये थे। उक्त मामले में गैंग का सदस्य देवेंद्र यादव फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। इस संबंध में टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि मदन महल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में जबरन घुसे एक दर्जन से अधिक लोगों ने खुद को पत्रकार बताते हुए


उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और पैसों की माँग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस लौट ने मामला दर्ज कर गिरोह उसे के फर्जी पत्रकार संतोष विरोध जैन, पंकज गुप्ता, विवेक हमला मिश्रा, जेपी सिंह, अंकित श्रीवास्तव, बादल पटैल, महल दिलीप थोरात, प्रेम सिंह, कोमल ने पटैल, अमन चौबे, तुलसीराम कपिल दुबे, तनु श्रीवास्तव आदि को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में फरार इनामी आरोपी देवेंद्र यादव पति निवासी अधारताल को मुखबिर की था सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

See also  भोपाल शर्मनाक!: 3 साल से अपनी ही बेटी से कर रहा था रेप कलयुगी बाप श्रम वीर भारत न्यूज़/क्राइम/टुडे

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights