पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर ने किया पुलिस अधीक्षक जबलपुर की उपस्थिति में 21वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2022 का शुभारंभ
21 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनॉक 26-4-22 को शाम 5-30 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री संजय साहू, पुलिस अधीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू. श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत, एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे तथा रिटायर्ड पुलिस अधिकारीगण, एवं शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी एवं विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम आगमन पर मुख्य अतिथि, श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात आप 14 जिलो से आई टीमो के टीम मैनेजरो से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मंच पर पहुचंे, मंच पर पहुंचते ही 6 वीं वाहिनी वि.स.बल एवं पुलिस बैंण्ड के द्वारा श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर का अभिवादन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर ने गुब्बारे छोडते हुये शुभारंभ की उद्घोषणा कर सभी खिलाडियो को बधाई देते हुये कहा कि आप 5 दिनों तक जबलपुर मे ही रहकर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लंेगे निश्चित ही अच्छी यादें लेकर जायेंगे। यघपि कानून व्यवस्था आदि मे पुलिस बल व्यस्त रहता है किंतु फिर भी वे अपनी फिटनेस के लिये कुछ समय निकाल ही लेते हैं। खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ खेलना चाहिये इसलिये हममें खेल की भावना का गुण भी होना चाहिये, खिलाडी हमेंशा जीतने की भावना से खेलता है, अनुशाषित होता है, एवं लीडरशिप अच्छी होती है, यही कारण है कि पुलिस की भर्ती में खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाती है। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप खेल भावना से खेलेंगे। वर्तमान समय मे खेल के महत्व को बताने की आवश्यकता नहीं है, खेल तनाव दूर करने का एक अच्छा माध्यम भी है। आप अपने हुनर एंव कौशल का प्रदर्शन करते हुये 5 दिन अपने पूरे जोश एंव उत्साह के साथ खेलेंे एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता मे आयोजित खेलो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियो का चयन इस वर्ष भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भोपाल मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे जबलपुर जोन का नाम रोशन करेंगे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीगण, मीडिया के सम्मानीय बंधुगण एवं विभिन्न जिलो सेे आये खिलाडियों का स्वागत करते हुये बताया कि आज दिनॉक 26-4-2022 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया जिसका समापन 30-4-2022 को होगा।
इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 14 जिले, जबलपुर, उमरिया, पीटीएस उमरिया, सतना शहडोल, सिवनी, रीवा, नरसिंहपुर , मण्डला, कटनी, छिंदवाडा, बालाघाट, जी.आर.पी. जबलपुर, डिण्डौरी के लगभग 300 खिलाडी भाग ले रहे है, ।
प्रतियोगिता मे 6 टीम गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल, एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफिटिंग, ताईकांडो के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताये जैसे दौड, कूद, एवं थ्रो आदि के इवेन्टस होगे।
प्रतियोगिता मे आयोजित खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी पुलिस मैदान पर एवं वेट लिफ्टििंग इंडेार स्टेडियम खमरिया में तथा, व्हालीबॉल, बासकेट बॉल, हॉकी के गेम रेल्वे मैदान पर एवं हैण्ड बॉल रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर आयोजित होंगे। खेलों को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये खेल युवा कल्याण विभाग, रेल्वे विभाग के साथ ही सभी खेल संघों का सहयोग मैच के निर्णायक के रूप में प्राप्त किया जा रहा है।
शुभारम्भ के अवसर पर 200 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया प्रथम हीट में पीटीएस उमरिया के दीपू परिहार ने प्रथम स्थान, रेल जबलपुर के विशाल ने द्वितीय स्थान, जिला जबलपुर के मुनेश ने तृतीय स्थान इसी प्रकार द्वितीय हीट में जिला छिंदवाडा के आशीष यादव ने प्रथम स्थान, जिला कटनी के नीरज दुबे ने द्वितीय स्थान, जिला रीवा के हरीओम पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।