Breaking News

गुमे हुए 151 मोबाईल  कीमत लगभग 21 लाख रूपये है, को तलाश कर मोबाईल धारको को जबलपुुर पुलिस ने किये वापस

गुमे हुए 151 मोबाईल  कीमत लगभग 21 लाख रूपये है, को तलाश कर मोबाईल धारको को जबलपुुर पुलिस ने किये वापस

बरामद मोबाईल

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैैं।
वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

जाने बडी दुर्घटना  चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक, ऑटो-बाइक सवारों को रौंदा; बस ड्राइवर समेत 2 की मौत, 6 घायल
वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2021 में गुम हुए 610 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

See also  खून से लथपथ शव देखकर मेला ग्राउंड में मचा हड़कंप; पुलिस हत्यारें की जांच में जुटी 

वर्ष 2022 के प्रथम चरण में गुम हुए 170 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

इसी प्रकार वर्ष 2022 कें द्वितीय चरण में आज दिनाँक 05/12/2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 151 गुम मोबाईलों को तलाश कर धारकों को वापस किये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 21 लाख है।

पद्म भूषण से सम्मानित हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई:बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है

इस प्रकार वर्ष 2022 के  चरणों में कुल 321 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को वापस किये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रूपये है।

See also  घमापुर पुलिस का जुए के फड़ो पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

इसके अतिरिक्त सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2022 में अब तक लगभग 34 लाख 26 हजार 68/- रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।

सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है, वर्तमान वर्ष में अब तक लगभग 34 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सुश्री शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोेशी, आरक्षक अमित पटेल, राजा अजिताय मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, आशीष गौर, मनोज चौधरी, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

See also  अगले महीने से ऋषिकेश में बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें?

बाइडेन सरकार पर आरोप- भारतीयों को दे रहे स्पेशल ट्रीटमेंट:मेनस्ट्रीम मीडिया के लिए भारत से जुड़े मुद्दे प्रमुख

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights