कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न,परंपरागत आयोजनों के अलावा नहीं होंगे अन्य कार्यक्रम सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय
By manu Mishra 9, July 2022
जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दिनॉक 8-7-2022 को शाम संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में ईद-उल-अजहा, गुरू पूर्णिमा और श्रावण सोमवार जैसे त्यौहारों के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई, ट्रेफिक व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के सुझाव सदस्यों ने प्रशासन को दिये हैं। शांति समिति की यह बैठक इन त्यौहारों पर व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने त्यौहारों पर केवल परंपरागत जुलूस एवं कार्यक्रम के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सदस्यों ने कहा कि परंपरागत जुलूस या कार्यक्रमों के अलावा कोई भी नये कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति न दी जाये।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने शहर की गंगा-जमुनी तहजीब के अनुरूप सभी नागरिकों से इन त्यौहारों को आपस में मिल-जुलकर मनाने की अपील की।
बैठक में विधायक श्री विनय सक्सेना, श्री कैलाश गुप्ता, एस.के. मुद्दीन, साबिर उस्मानी, मोहम्मद ताहिर खान, श्री शरद काबरा, श्री मतीन अंसारी, श्री शरण चौधरी, श्री वकील अंसारी, श्री प्यारे साहब, श्री साबिर उस्मानी, श्री प्रहलाद श्रीवास्तव, श्री कन्हैया तिवारी, श्री मुबारक कादरी, श्री राजा सराफ सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा एवं 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा तथा सावन सोमवार पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
सदस्यों द्वारा इन त्यौहारों पर धार्मिक स्थलों एवं ईदगाहों के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्कता बताई। इसके साथ ही पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति तथा विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया।
विधायक श्री विनय सक्सेना ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए फ्लाई ओव्हर के निर्माण के कारण नागरिकों को आवागमन में हो रही परेशानियों को त्यौहारों के मद्देनजर तत्काल दूर करने की बात कही। उन्होंने ईद-उल-अजहा के त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में पेयजल की कमी न हो इस ओर ध्यान देने की जरूरत भी बताई। श्री सक्सेना ने त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करने पर जोर दिया।
बैठक में सदस्यों ने रानीताल ईदगाह में ईद पर बड़ी संख्या में नमाज के लिए आने वाले नमाजियों की सुविधा के लिहाज से फ्लाई ओव्हर के निर्माण वाले बल्देवबाग से रानीताल तक के हिस्से की सड़क की मरम्मत और मोटरेबल बनाने की मांग की। इसी प्रकार बहोराबाग से चारखंबा रोड पर लगने वाले बकरा मार्केट को देखते हुए ट्रेफिक डायवर्ट करने का सुझाव दिया गया। रद्दी चौकी से गोहलपुर मार्ग को भी ईद के मद्देनजर एकांगी करने की बात कही गई। स्लाटर हाउस के आसपास साफ-सफाई के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पानी की टंकियों को पूरा भरने तथा टैंकरों से अतिरिक्त जलापूर्ति की राय भी शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में दी।
शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में सभी धर्मों के त्यौहारों में आपसी सद्भाव और भाईचारे से मनाये जाने की जबलपुर शहर की गौरवशाली परंपरा का जिक्र किया। सदस्यों ने कहा कि त्यौहारों के दौरान अशांति पैदा करने वाले तत्वों से तथा सोशल मीडिया पर सद्भाव बिगाड़ने के मकसद से किसी भी धर्म या संप्रदाय के विरूद्ध आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी या पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाये और उन्हें कठोर से कठोर दंड दिया जाये। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों पर लंगर या भंडारे का आयोजन सड़कों पर न करने की अपील भी इनके आयोजकों से की।
*👉शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर होगा अमल-कलेक्टर जबलपुर श्री इलैयाराजा टी.*
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ( भा.प्र.से. ) ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों से सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन इस पर अमल करने और त्यौहारों के दौरान बेहतर व्यवस्थायें देने की पूरी कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई और बिजली, पानी एवं प्रकाश के समुचित इंतजाम करने संबंधित अधिकारियों को अलग से बैठक बुलाई जायेगी।
कलेक्टर ने फ्लाई ओव्हर के निर्माण के कारण नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा को दूर करने की दिशा में भी तुरंत कार्यवाही करने का भरोसा शांति समिति के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि वे खुद इस मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से देखेंगे। डॉ. इलैयाराजा ने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों से त्यौहारों के दौरान व्यवस्थायें बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया।
कलेक्टर ने कहा कि शांति समिति के सदस्य शहर को ईकोफ्रेंडली बनाने में प्रशासन की मदद करें, लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें तथा घर का कचरा नाले-नालियों में न फेंकने का आग्रह करें। कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगे प्रतिबंध की जानकारी देते हुए बताया कि शांति समिति के सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में इसका इस्तेमाल न करने की समझाईश लोगों को देने कहा तथा त्यौहारों पर भंडारे और लंगर सड़क से दूर हटकर लगाये जाने पर जोर देते हुये कहा कि आयोजकों को समझाईश दी जाये कि वे भंडारा या लंगर के स्थान पर डस्टबिन भी रखें ताकि यहां-वहां कचरा न फैले।
कलेक्टर ने बैठक में शहर के नागरिकों को त्यौहारों की अग्रिम बधाई भी बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शहर सभी का है शांति सद्भभाव कायम रहे यह सभी की जिम्मेदारी भी है।
*त्यौहारों पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों को बताया कि त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है और किसी भी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा एवं कठोर कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्पष्ट किया कि चुनावी आचार संहिता और प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के कारण त्यौहारों के दौरान केवल परंपरागत जुलूस या कार्यक्रमों का आयोजन ही किया जा सकेगा। इसके लिए भी सक्षम अधिकारियों से पूर्व अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। नये तरह के आयोजन त्यौहारों के दौरान नहीं किये जा सकेंगे।
श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने शांति सदस्यों के सदस्यों से मिले सुझाव पर रानीताल चौराहे पर यातायात को सुगम बनाने, ट्रेफिक पुलिस, फ्लाई ओव्हर की कांट्रेक्टर कंपनी और लोक निर्माण विभाग के समन्वय से शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि चार खंबा से बहौराबाग तथा गोहलपुर से रद्दी चौकी पर भी ईद-उल-अजहा के मद्देनजर यातायात के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किये जायेंगे। श्री बहुगुणा ने पुलिस अधिकारियों को थाना स्तर पर भी त्यौहार के पहले शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश इस मौके पर दिये।
बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त एवं अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी मौजूद थे।