क्राईम ब्रांच एवं पाटन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पाटन में सट्टा लिखते 2 सटोरिये रंगे हाथ पकड़े गये
कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी, नगद 21 हजार 30 रूपये एवं 7 मोबाइल आदि जप्त, फरार खाईबाज सटोरिया सोनू राठौर की तलाश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने वाले एंव सट्टा लिखने वाले सटोरियों की धरपकड़ एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. (पाटन) सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना पाटन पुलिस द्वारा 2 सटोरियों सट्टा की खाईबाजी करते हुयेे रंगे हाथ पकडा जाकर कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी , नगद 21 हजार 30 रूपये तथा 7 मोबाइल एवं केलकुलेटर जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि आज दिनाँक 25/04/2022 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुरू मोहल्ला पाटन निवासी सोनू राठौर पाटन कटरा मोहल्ला निवासी अरविन्द दुबे केे मकान का ऊपरी हिस्सा किराये पर लिया गया है उक्त किराये के लिये हुये मकान के ऊपरी हिस्से में मकान मालिक अरविन्द दुबे के साथ मिलकर अरविन्द दुबे एवं अपने एक आदमी से मोबाइल पर सट्टे की खाईबाजी करवा रहा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कटरा मोहल्ला में अरविन्द दुबे के मकान ऊपरी हिस्से में दबिश दी गयी कमरे के अंदर 2 व्यक्ति मोबाइल पर सट्टा लिखते हुये मिले , नाम पता पूछने पर अरविन्द दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला, एवं रूपेश राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन बताते हुये सोनू राठौर के कहने पर पाटन एवं आसपास के गांव की सटोरियों के सट्टा की खाईबाजी करना स्वीकार किये, पकड़े गये उक्त दोनों सटोरियों के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी , नगद 21 हजार 30 रूपये , 7 मोबाइल, केलकुलेटर आदि जप्त करते हुये पकड़े गये दोनों सटोरियों एवं सोनू राठौर के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये फरार खाईबाज सटेारिया सोनू राठौर जो पकड़े जाने की जानकारी लगते ही घर में ताला लगाकर भाग गया है की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर सिंह, ब्रम्हप्रकाश, हर्षवर्धन शर्मा, पुलिस लाईन जबलपुर के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, रणवीर सिंह , आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, कालू सिंह, रामलखन तथा थाना पाटन के उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह, आरक्षक अमित ठाकुर, दीपचंद की सराहनीय भूमिका रही।






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



