अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 25 हजार रूपये की जप्त
थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरोदा हड़ा में पवन प्रजापति अपने घर के पीछे अधिक मात्रा में देशी शराब बेचने हेतु छिपाकर रखे है सूचना पर तत्काल ग्राम बरोदा हड़ा में पवन के घर पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरेादा हडा बताया सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर अपने घर पीछे 7 कार्टूनो में 350 पाव देशी शराब कीमती 25 हजार रूपये की अवैध रूप से रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
गोविंदा और उनके बेटे ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर डांस करेंगे
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, आरक्षक अभिमन्यू , शुभम एवं गगन राय की सराहनीय भूमिका रही।