Breaking News

‘स्वीप खेलते नजर आएंगे इंडियन बैटर्स’:दूसरे वनडे से पहले धवन बोले- हम कमबैक जानते हैं

बांग्लादेश में वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने इस दौरान कहा कि टीम कमबैक करना जानती हैं। इससे पहले भी हमने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद वापसी की है। स्पिनर्स के लिए टीम तैयार है, अगले मैच में हमारे बैटर्स भी स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते नजर आएंगे।

स्पिनर्स नहीं कर सकेंगे परेशान
पहले वनडे में स्पिनर्स ने 6 इंडियन बैटर्स के विकेट चटकाए थे। अगले मैच में भारत क्या स्ट्रैटजी अपनाएगा। इस सवाल पर धवन बोले कि टीम इंडिया कमबैक करना जानती है। स्पिनर्स को अटैक करने के लिए हमारे बल्लेबाज अगले मैच में स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते नजर आएंगे। वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में है, जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। उसे देखते हुए हमने स्पिन को अटैक करने की स्ट्रैटजी बनाई है।

See also  सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में खुद को कर रहे हैं एडजस्ट

इमोशनल हैं बांग्लादेशी फैंस
दूसरे मैच में कमबैक को लेकर धवन बोले कि टीम इंडिया ने कई बार पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज जीती है। हम कमबैक जानते हैं, दूसरे मैच में सभी इसे देखेंगे। टीम कल के मैच के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है। हम उनका सामना करने के लिए पूरे तरह से तैयार हैं।

बांग्लादेश एक टीम के रूप में इम्प्रूव हुआ है। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला, इसीलिए उन्हें जीत मिली। उनके फैंस भी बहुत इमोशनल हैं। इस तरह की जीत देखकर भावनाओं में बह जाते हैं। इस लेवल पर उनका ये उत्साह और टीम के लिए सपोर्ट देखकर खुशी हुई।

See also  चैकिंग के दौरान अधारताल पुलिस ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर प्लास्टिक के बोरे में शव को भरकर मोटर साइकिल में रखकर सुनसान जगह में शव को ठिकाने लगाने ले जाते हुए आरोपी बेटे को रंगे हाथ पकड़ा, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पहले वनडे में 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्हें लेकर धवन ने कहा, सुंदर काफी टाइम तक इंजरी से जूझते रहे। ठीक होते ही उन्होंने न्यूजीलैंड में खुद को बल्ले से साबित किया। उनकी ऑफ स्पिन समझ पाना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। हम उन्हें आगे और मौके देना चाहते हैं। अगर वे इंजरी कंट्रोल करने में कामयाब हुए तो भारत को कई मैच जिता सकते हैं।

शार्दूल पूरी तरह फिट
पिछले मैच में बॉलिंग के दौरान शार्दूल ठाकुर को पैर में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद वे कुछ देर फील्ड पर नहीं थे। उनकी फिटनेस पर धवन बोले, शार्दूल को माइनर स्ट्रैन था। वे अब पूरी तरह से फिट हैं। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी पहले मैच से पहले इंजर्ड हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह फिट हो चुकै हैं। दूसरे वनडे में उन्हें मौका मिल सकता है।

मनु मिश्रा 2
See also  हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई, 1100 नग नशीले इंजेक्शन PAKAVIL कीमती 20900/रू के जप्त By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22, 8,2022
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights