Breaking News

जादू टोना के शक पर मारपीट कर गला दबाने से हुई थी मृत्यु , मर्ग जांच पर हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

 जादू टोना के शक पर मारपीट कर गला दबाने से हुई थी मृत्यु , मर्ग जांच पर हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

    




   थाना कुण्डम में दिनॉक 12-9-21 को ग्राम फिफरी में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संहदेव सिंह उरैती  उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम फिफरी चौकी बघराजी ने बताया कि उसके बडे पिता का लडका रमेश सिंह उरैती उम्र 45 वर्ष ग्राम तिलसानी के पास फिफरी हार में मड़ैया बनाकर अकेला रहता था एवं वहीं रोड किनारे चाय पान का टपरा चलाता था। दिनॉक 11-9-21 को वह भाई रमेश की चाय दुकान मे चाय पीने गया तो देखा कि दुकान बंद थी, फिर वह भैया की टपरिया में जाकर भैया को आवाज दिया, अंदर जाकर देखा तो मच्चछरदानी के अंदर भैया रमेश पडे थे हिला डुलाकर देखा भाई रमेश उरैती की मृत्यु हो चुकी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

See also  अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-बेटे-बहु एवं 2 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

            दौरान मर्ग जांच के मृतक रमेश सिंह उर्रेती की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिसमें मृत्यु का कारण मृत्यु के पूर्व गला घोटने से श्वांस अवरोध होना लेख किया गया।


          *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जांच के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

See also  पचमढ़ी में 8 साल की मासूम से रेप:झाड़ियों में ले गया प्रायवेट होटल का कर्मचारी, रेप और अप्राकृतिक कृत्य किया, लोगों में आक्रोश

              गठित टीम द्वारा  मृतक के परिजन एवं परिचितों के कथन लिये गये जिन्होंने अपने कथन में बताया कि दिनंाक 10-9-21 की रात लगभग 9 बजे रमेश सिंह उर्रेती से भोला सिंह मरावी तथा भोला की पत्नी ने  गालीगलौज किये और बोले कि तुम भूत प्रेत चढ़ाने उतारने का काम करते हो और मेरी लड़की ममता बाई मरावी के ऊपर महुआ माता को हौवला दिये हो और सोधा करते हो कहकर जान से मारने की धमकी देकर भोला सिंह मरावी ने रमेश सिंह उर्रेती का गला पकड़कर चेहरे पर मुक्कों से मारपीट की इस बात की सूचना फोन के माध्यम से रमेश सिंह ने भतीेजे रतिराम उर्रेती को बतायी थी यह बात सुनकर रतिराम, चाचा के पास तिलसानी अपने अन्य 2 साथी रविन्द्र सिंह बरकड़े एवं संतकुमार उर्रेती के साथ आया था और भोला सिह मरावी तथा उसकी पत्नी को रिश्तेदार सुमेश धुर्वे मैकीबाई धुर्वे के सामने समझा बुझा कर वहां से अपने घर तीनों वापस चले गये थ्ेा लड़ाई झगड़ा गाली गलौज होने की आवाज रामनाथ गिरी ने सुनी थी।

See also  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एक साल के लिए बनेगें डब्ल्यूएचओ एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन

                 सम्पूर्ण जांच पर  प्राप्त पीएम रिपोर्ट तथा  जांच से जादू टोने की बात को लेकर भोला सिंह मरावी द्वारा मारपीट करने से रमेश सिंह उर्रेती की मृत्यु होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश कर आरोपी भोला सिंह मरावी उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम तिलसानी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights