पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ब्रांडेड कंपनी कि नकली पार्ट्स एवं ऑयल गोदाम पर तिलवारा पुलिस की रेड*
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
लूज आईल एवं लोकल स्पेयर पार्ट को पैक कर ब्रांडेड कम्पनियो के लेबल लगाकर बाजार मेें बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गोदाम संचालक सहित 3 गिरफ्तार*
सगडा क्रेशर बस्ती, एवं शस्त्री नगर तथा कूड़न स्थित तीन गोदामों से 15 लाख रूपये कीमती 20 ड्रमों में भरा हुआ 4 हजार लीटर आईल, लोकल स्पेयर पार्ट्स, आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, रैपर, होलोग्राम, गिफ्ट कूपन, आदि जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* को आज दिनॉक 26-10-21 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सगड़ा क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के पास प्रेम नगर पेास्ट आफिस के पास रहने वाला दीपक नैयर का वेद आटो के नाम से गोदाम है जहां दीपक नैयर ब्राण्डेड कम्पनी के नाम से नकली स्पेयर पार्ट तथा ब्रांण्डेड कम्पनी के नाम से नकली गियर आयल एवं इंजन आयल अवैध रूप से भण्डारण कर बजार मंे बेच कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये लोगों के साथ धोखाधडी कर रहा है।
तस्दीक कर कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)े के नेतृत्व में थाना प्रभारी तिलवारा परि. उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सैयाम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये 3 आरोपियेां को पकड़ा गया मौके से 15 लाख रूपये कीमती ब्रांडेड कम्पनियो के नकली डिब्बे पैक किये हुये आईल, ड्रमों मे भरा हुआ आईल, मोटर पार्टस, खाली डिब्बे, रैपर, होलोग्राम स्टीकर, आटो आदि जप्त किया गया है।
सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)े के नेतृत्व में थाना प्रभारी तिलवारा परि. उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सैयाम द्वारा थाना स्टाफ को लेकर विश्वसनीय मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, पंजाब नेशनल बैंक के पास बना गोदाम का गेट अंदर से बंद था किन्तु अंदर कुछ लोगों के काम करने की आवाज आ रही थी जिन्हें आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया गया गोदाम के अंदर 2 व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम डिंपल उर्फ दीपक चौधरी उम्र 34 वर्ष एवं दूसरे ने सोनू चौधरी उम्र 38 वर्ष दोनेां निवासी परसवाड़ा थाना संजीवनीनगर बताये तथा गोदाम के अंदर गोदाम मालिक दीपक नैयर उम्र 29 वर्ष निवासी प्रेमनगर पोस्ट आफिस थाना गढा का भी मिला जिससे रात में कार्य के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने स्पष्ट कारण नही बताया । मुखबिर के बताये अनुसार गोदाम में इंजन आयल, गियर आयल के ब्राण्डेड कम्पनी के नकली स्टीकर रेैपर एंव होलोग्राम के स्टीकर तथा खाली डिब्बे एवं कार्टून मंे ब्राण्डेड कम्पनी के इंजन आयल 1 लीटर वाली प्लास्टिक वाटल में तथा स्पेयर पार्ट के डिब्बे मिले, जिनके सम्बंध में गोदाम मालिक दीपक नैयर से पूछताछ की गयी जिसने लोकल स्पेयर पार्ट एवं लूज आईल को पैक कर ब्रांडण्डेड कम्पनियो के लेबल लगाकर बाजार मे बिक्री करना बताया ।
गोदाम में 20 ड्रम आईल के भरे हुये तथा जे.सी.बी महेन्द्रा, स्वराज, आटो के पार्ट्स फिल्टर, पिन, बुश ब्लाक, एवं खाखी रंग के कार्टून में 19 डिब्बे कैस्ट्रल आईल, सवो प्राईड एसटीसी के 40 स्टीकर, सर्वो प्राईड इंजन आईल के 95 स्टीकर, सर्वो प्राईड के 35 स्टीकर, सर्वो गेयर आईल के 35 स्टीकर, सर्वो प्रीमियम 10 नग स्टीकर, सर्वो टैक्टर आईल के 10 स्टीकर, सर्वेा गेयर के 20 नग स्टीकर तथा 148 नग टाटा जैन्यून पार्ट्स होलोग्राम , महेन्द्रा एवं महेन्द्र के 88 नग कैश कूपन, महेन्द्र एण्ड महेन्द्र कम्पनी के आईल गेयर के 12 स्टीकर, 45 नग पीले रंग के गिफ्ट कूपन, ग्रीब्ज पार्ट के नारंगी व काले रंग के 60 छोटे डिब्बे तथा कैस्ट्रॉल कमपनी के 29 नग खाली डिब्बे रखे मिले।
प्रारम्भिक पूछताछ पर दीपक नैयर ने शास्त्री नगर तिलवारा एवं थाना भेडाघाट अंतर्गत ग्राम कूडन में किराये का मकान लेकर, आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, रैपर, होलोग्राम स्टीकर आदि रखना बताते हुये नकली निर्मित किया हुआ ब्रांडेड कम्पनियों के आईल के डिब्बे एवं पार्ट्स जबलपुर के अलावा मण्डला, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर तथा महाराष्ट्र में सप्लाई करना बताया, जिसकी तस्दीक की जा रही हेै।
तिलवारा अंतर्गत सगडा क्रेशर बस्ती, एवं शस्त्री नगर तथा भेडाघाट अंतर्गत कूडन स्थित तीनों गोदामों से 20 ड्रमों में भरा हुआ 4 हजार लीटर आईल, कीमती 8 लाख रूपये, एवं 5 लाख रूपये कीमती स्पेयर पार्ट्स, 2 लाख रूपये कीमती आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, (900 एमएल, 1 लीटर एवं 5 लीटर के), रैपर, होलोग्राम, गिफ्ट कूपन, जप्त करते हुये गोदामों को सील किया गया है।
गोदाम मालिक दीपक नैयर तथा डिम्पल उर्फ दीपक चौधरी एवं सोनू चौधरी द्वारा मिलकर लूज आईल एवं लोकल स्पेयर पार्ट्स पर ब्रांडेड कम्पनी के कूटरचित स्टीकर, रैपर लगाकर मार्केट मे स्पलाई कर अवैध लाभ अर्जित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना पाये जाने से तीनों के विरूद्ध थाना तिलवारा में धारा 285, 420, 468,471,120 बी भादवि एवं धारा 3, 7 ईसी एक्ट, तथा 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैय्याम , उप निरीक्षक लेखराम नादौनिया, विनोद ़िद्ववेदी, आरक्षक युवराज ठाकरे, आरक्षक शशांक परिहार, उदय यादव, तथा प्रधान आरक्षक लखन निशाद की सराहनीय भूमिका रही।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



