
भारत जैसे खूबसूरत शहर में रेलवे का सफर करना काफी रोमांचक होता है क्योंकि रास्ते में जाते-जाते आपको नदी, पहाड़, झील, तालाब, जंगल आदि जैसी जगहें नजर आ जाती हैं. इसके साथ ही जब ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों से गुजरती हैं और वहां के लोगों को देखते हैं तो काफी खास अनुभव होता है. पर दृश्यों और लोगों से ज्यादा अनोखे होते हैं रेलवे स्टेशनों (Funny railway stations of India) के नाम जो कई बार इतने फनी हो जाते हैं कि उन्हें पढ़कर ही आपको हंसी आ जाएगी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेशनों (weird railway stations of India) के नाम बता रहे हैं.
दारू स्टेशन- झारखंड के हजारीबाग जिले में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन (Daru station) है जिसका नाम है दारू. जिन्हें ना पता हो, उन्हें बता दें कि शराब को दारू कहते हैं.
गंदे स्टेशन- गिरडीह के पास एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है गंदे. इस गांव के स्टेशन (Gande station) का भी नाम गंदे है! अब वास्तव में ये स्टेशन कितना ‘गंदा’ है, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता.
कुत्ता- कर्नाटक के कूर्ग क्षेत्र में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है कुत्ता (Kutta station). यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आती है.
सुअर- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर (Suar station) है और इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है. इसके नजदीक, मोरादाबाद, रामपुर, और अमरोह जैसे जिले हैं.
