
जब भी आप किसी को चीज़ को देखते हैं तो आपको या तो वो सीधी-सीधी दिखाई देती है या फिर इसमें कुछ ऐसा होता है, जो आपको कनफ्यूज़ कर देता है. ऐसी ही भ्रमित कर देने वाली तस्वीरें ऑप्टिकल एल्यूज़न पिक्चर्स कहलाती हैं. इनकी खासियत ये होती है कि सामने जो चीज़ है, वो भी वैसी नहीं दिखती. एक ऐसी ही तस्वीर इस वक्त लोगों को कनफ्यूज़ कर रही है, जिसमें दीवार पर रखी ईंटों का अलाइनमेंट ही समझ में नहीं आ रहा.
ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) में आपको दीवार पर ईंटें रखी हुई दिख रही हैं, जो ज्यादातर लोगों को एक टेढ़ी लाइन में दिखाई दे रही हैं. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई कुछ अलग ही है. क्या आप जान पाए दीवार का अलाइनमेंट. कुछ लोगो को ये ट्रिक्स आसानी ये समझ में आ जाती है, तो कुछ लोगों को बहुत देर तक देखने के बाद भी समझ नहीं आया कि आखिर माज़रा क्या है?
सीधी या टेढ़ी रखी हैं ईंटें?
Selco Builders Warehouse के विशेषज्ञों की ओर से ये तस्वीर बनाई गई है. ये कैफे वॉल एल्यूज़न है, जिसे आज से नहीं 20वीं सदी से ही मनोवैज्ञानिक और दार्शनिक स्टडी के लिए इस्तेमाल करते आए हैं कि आखिर ये देखने वालों को इतना कनफ्यूज़ क्यों कर रही है. जो ईंटें दीवार पर रखी गई हैं, वो ऊपर से नीचे देखने पर थोड़ी-थोड़ी खिसकाकर रखी हुई नज़र आ रही हैं. वहीं जब इसके आड़ी रेखाओं में देखते हैं तो आपको ईंटों की लाइन टेढ़ी लगती है. वो बात अलग ही जैसे ही आप एक लाइन को शुरू से आखिर तक देखते हैं तो ईंटें सीधी नज़र आने लगती हैं.
REEL बनाते वक्त पति-पत्नी समेत 3 की कटकर मौत:रात में पटरी पर वीडियो बना रहे थे





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



