एमपी न्यूज़ शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार, चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ग्राहक-केंद्रित सेवाओं पर शुल्क में भारी छूट की घोषणा की
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना हनुमानताल की टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश कुमार गोल्हानी ने बताया क दिनांक 16/12/22 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बिना नंबर की काले /सफेद रंग की स्पेलेंडर मोटर साईकिल लिये हुये सिँधी कैंप तिराहे के पास खड़ा है सम्भवतः वाहन चोरी का है । सूचना से मुखबिर के बताये स्थान सिंधी कैंप तिराहे के पास दबिश दी जहाँ एक व्यक्ति मुखबिर के बतायेनुसार स्पेलेंडर मोटर साईकिल बिना नंबर की काली /सफेद रंग की लेकर खड़ा दिखा जिसेे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह आबिद उस्मानी पिता मो शरीफ उस्मानी उम्र 30 वर्ष निवासी अंसार नगर थाना गोहलपुर बताया जिससे ली हुई मोटर साईकिल के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज होना नहीं बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ पर बताया कि उक्त स्पेलेंडर मोटर साईकिल को जिला कटनी से चोरी किया है इसके अलावा तीन और वाहन एक हीरो होण्डा ग्लेमर मोटर साईकिल तथा एक सुजकी कंपनी की एक्सिस व एक्टिवा होण्डा कंपनी की अलग-अलग स्थान से चोरी करके लेमा गार्डन गोहलपुर में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक डी के नीचे बनी पार्किंग मे ढककर खड़ा कर रखा है। आरोपी के कब्जे से एक स्पलैण्डर मोटर सायकिल तथा आरोपी की निशादेही पर 1.सुजुकी कंपनी की एक्सिस ब्लू कलर बिनां नंबर की एवं एक सफेद रंग की एक्टिवा बिना नंबर की तथा. हीरो होण्डा कंपनी की लाल रंग की मोटर साईकिल ग्लेमर जिसका रजिस्टेशन नं. एमपी 20 एमएल 2870 है जप्त करते हुये आरोपी मोह आबिद उस्मानी के के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ एवं 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
कबाड़ से बनाई गई 28 फीट लंबी वीणा, 5 टन है वजन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



